कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 20680 अभ्यर्थियों को भाग लेना था ले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:18 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 20680 अभ्यर्थियों को भाग लेना था लेकिन 19600 ने भाग लिया जबकि 1080 अभ्यर्थी नदारद रहे। प्रशासन ने धारा 144 लगाकर शहर में कड़ी नाकाबंदी की थी। शहर के 24 परीक्षा केंद्रों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होने से कहीं भी पत्ता तक नहीं खटका। सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र नाथ शुक्ला के नेतृत्व में सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर सक्रिय रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. तथा सीडीओ पीके श्रीवास्तव ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

टीईटी के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने 20680 अभ्यर्थियों के लिए शहर के ही केके डिग्री कालेज, राजकीय इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज, सरस्वती महा विद्यालय सहित 24 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाकर दो पालियों में परीक्षा कराने की तैयारी कराई थी। पहली पारी में सुबह दस बजे 13,616 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें 12,913 ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 703 परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। इनमें कई ऐसे भी थे जो बीएड या बीटीसी के प्रमाणपत्र या अटेस्टेड प्रमाणपत्र लेकर नहीं आए थे। दूसरी पाली अपराह्न तीन बजे 7064 में 6687 शामिल हुए जबकि 377 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात थे जो केंद्र व्यवस्थापक के साथ हर गतिविधि पर विशेष नजर रखे हुए थे। हर केंद्र पर ही नहीं अपितु उसके आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सभी एसडीएम सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में अपने-अपने सेक्टर में अनवरत राउंड लगाते रहे। परीक्षा संपन्न होने के पश्चात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपनी उपस्थिति ओएमआर सीट कोषागार में जमा कराई। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी