दफ्तर में स्वच्छता की शपथ,परिसर में गंदगी

जागरण संवाददाता, इटावा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 07:01 PM (IST)
दफ्तर में स्वच्छता की शपथ,परिसर में गंदगी
दफ्तर में स्वच्छता की शपथ,परिसर में गंदगी

जागरण संवाददाता, इटावा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर बीते तीनों मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार अग्रवाल ने परिसर को स्वच्छ रखने की कर्मचारियों को शपथ तो दिलाई, लेकिन वह अपने ही कार्यालय परिसर के साथ एनएचएम कार्यालय कक्ष की गंदगी दूर नहीं करा सके। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डा. अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर कार्यालय परिसर के साथ जिले के समूचे स्वास्थ्य विभाग के भवनों, अस्पतालों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई थी। हैरत की बात यह है कि शपथ ग्रहण किए हुए दो दिन ही बीते थे, लेकिन गंदगी दूर नहीं हो सकी। बताते चलें कि सीएमओ कार्यालय के एक हाल में एनएचएम कार्यालय संचालित है। इस कक्ष में गंदगी का आलम लंबे समय से देखा जा रहा है। कार्यालय को स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर दुरुस्त कराने की जहमत अधिकारियों द्वारा नहीं उठाई जा रही है। गंदगी का नजारा देखना है तो सीएमओ परिसर को देखा जा सकता है।

परिसर का हैडपंप बना ठूंठ

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में हर रोज सैकड़ो लोग आते-जाते रहते है। जिस दिन दिव्यांग बोर्ड बैठता है उस दिन तो दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने को बड़ी संख्या में जिले के दिव्यांग व उनके तीमारदार भी एकत्र होते हैं। परिसर में लगे हैंडपंप के खराब होने से लोग प्यासे इधर-उधर भटकते रहते हैं। बावजूद इसके किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। गर्मी बढ़ने के साथ तो परेशानी और विकट हो रही है।

chat bot
आपका साथी