विद्यार्थी परिषद छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में निभाती महत्वपूर्ण भूमिका

जासं इटावा विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:10 AM (IST)
विद्यार्थी परिषद छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में निभाती महत्वपूर्ण भूमिका
विद्यार्थी परिषद छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में निभाती महत्वपूर्ण भूमिका

जासं, इटावा :

विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते हुए सिचाई विभाग के अतिथि गृह में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा वर्ष भर किए गए सामाजिक कार्यक्रम, अभियान, आंदोलन, रचनात्मक, संगठनात्मक कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन जिला न्यायधीश नंदलाल वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण एवं चरित्र निर्माण का कार्य करती है।

रॉयल आक्सफोर्ड स्कूल के प्रबंधक सुरेश यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय रहने वाला छात्र संगठन है, जो राष्ट्रहित व छात्रहित के साथ साथ समाज में फैली बुराइयों के प्रति भी लड़ने का कार्य करती है। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना दिवस को स्थापना दिवस के रूप न मनाकर इसे राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाते हुए राष्ट्र पुनर्निर्माण में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। जिला प्रमुख डॉ. पद्मा त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किए।

जिला छात्रा प्रमुख तान्या मिश्रा, तरुण राठौर ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। नगर मंत्री अक्षय चौहान ने संचालन किया। विभाग संयोजक मृत्युन्जय चौधरी, जिला संयोजक हिमांशु त्रिपाठी, चित्रा परिहार, मालिनी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी