शिवपाल समर्थक ने किया आत्मदाह का प्रयास, राम गोपाल की बर्खास्तगी की मांग

इटावा के शास्त्री चौराहे पर शिवपाल सिंह यादव के एक समर्थक पुष्पेंद्र यादव ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने चौराहे पर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Sep 2016 12:13 PM (IST) Updated:Fri, 16 Sep 2016 05:04 PM (IST)
शिवपाल समर्थक ने किया आत्मदाह का प्रयास, राम गोपाल की बर्खास्तगी की मांग

इटावा (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी में चल रहे संग्राम के बीच पार्टी के गढ़ इटावा में भी माहौल काफी गर्म है। इसके बीच शिवपाल सिंह यादव के समर्थक ने आज आत्मदाह का प्रयास किया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही अखिलेश यादव मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से विधायक हैं।

शिवपाल का मंत्रिमंडल व सपा के सभी पदों से इस्तीफा, अखिलेश ने किया अस्वीकार

उनके विधानसभा क्षेत्र में समर्थक कल से ही हंगामा कर रहे हैं। आज भी उनके हजारों समर्थकों ने मार्केट बंद कराने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर जाम लगा। यह लोग अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

समाजवादी अंतर्कलहः बाहरी घोषित अमर सिंह के दस अमर बयान

इनके बीच ही इटावा के शास्त्री चौराहे पर शिवपाल सिंह यादव के एक समर्थक पुष्पेंद्र यादव ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने चौराहे पर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने उसको किसी तरह से आग से बचाकर जिला अस्पताल भेजा।

अखिलेश को अध्यक्ष पद से हटाना पार्टी नेतृत्व की गलती : राम गोपाल यादव

उधर इटावा के बसरेहर में भी बड़ी संख्या में शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। यह सब लोग शिवपाल सिंह को फिर से सभी पदों पर वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी