प्रधानमंत्री से सिस्टम में बदलाव की मांग करेंगी ऋतु

जागरण संवाददाता, इटावा : 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली में होने वाले परीक्षा च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 06:52 PM (IST)
प्रधानमंत्री से सिस्टम में बदलाव की मांग करेंगी ऋतु
प्रधानमंत्री से सिस्टम में बदलाव की मांग करेंगी ऋतु

जागरण संवाददाता, इटावा : 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली में होने वाले परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में जनपद की दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ऋतु वर्मा का चयन किया गया है। मंगलवार को प्रात: 11 बजे वे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाइव वार्ता करेंगी। यह कार्यक्रम दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पूरे देश में चुने गए कई प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

ऋतु ने बताया कि बतौर अभिभावक उनका इस कार्यक्रम में चयन किया गया है। वे प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछेंगी कि एक माता के तौर पर परीक्षा में जितना तनाव परीक्षार्थी को होता है उतना तनाव अभिभावक का भी होता है। परीक्षा के आधार पर हम बच्चों की क्षमता का आकलन करते हैं। जो उचित नहीं है। बच्चे को पढ़ाई के दौरान सब कुछ आना चाहिए। यह व्यवस्था हमारी शिक्षा पद्धति में होनी चाहिए। अभी शिक्षा पद्धति में पढ़ाई के दौरान ऐसा नहीं है। इस बदलाव की मांग वे करेंगी। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट माई गवर्नमेंट डॉट इन पर अभिभावक के तौर पर उन्होंने ऑन लाइन भाग लिया था। जिसमें उनसे कई सवाल पूछे गए थे उसके बाद जवाब देने के बाद उनका यह चयन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि परीक्षाओं को बच्चे व अभिभावक तनाव के तौर पर न लें बल्कि एक त्योहार की तरह मनाएं। उनका कहना है कि बच्चों को सिखाने में माता पिता व शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके लिए ऑन लाइन हेल्प लाइन काउंस¨लग डेस्क भी खोल रखी है। ऋतु ने पिछले वर्ष 2018 में इसी तरीके मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक आयोजन में भी हिस्सा लिया था। उनका कहना है कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के तौर पर उन्हें ऐसा करना अच्छा लगता है। इससे वे आगे बच्चों को भी कुछ नया सिखा सकती हैं। उनके पति डा. राजेश कुमार वर्मा सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय में माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी हैं।

chat bot
आपका साथी