स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या कम देख एसडीएम नाराज

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में ग्रामीण जनता की भागीदारी बढाने के लिए ग्राम प्रधान आशाओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को संख्या कम देखकर उपजिलाधिकारी ताखा ने दिए निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:05 AM (IST)
स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या कम देख एसडीएम नाराज
स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या कम देख एसडीएम नाराज

संवाद सूत्र, ऊसराहार : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में ग्रामीण जनता की भागीदारी बढाने के लिए ग्राम प्रधान आशाओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग जागरुकता अभियान चलाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को संख्या कम देखकर उपजिलाधिकारी ताखा ने दिए निर्देश।

ताखा तहसील क्षेत्र में रविवार को चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण उपजिलाधिकारी ताखा नंद प्रकाश मौर्य ने किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊसराहार और समथर में मरीजों की संख्या कम मिलने पर उन्होंने केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को मरीजों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए क्षेत्रीय समाजसेवी संस्थाओं ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्यों आशाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे हैं जब मरीजों में प्राथमिक स्तर पर ही रोग की पहचान हो रही है जिससे रोग के इलाज की संभावना रहती है। इस दौरान समथर के मेला में एक मरीज को कैंसर के प्राथमिक लक्षण मिले, जबकि ऊसराहार के मेला में एक महिला को भी हेपेटाइटिस के लक्षण मिलने पर उच्च स्तर पर जांच की स्लाइड भेजने का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं और आम जन के लिए आवश्यक पोषण सामग्री बनाकर प्रस्तुत की गई, जिसकी सराहना उपजिलाधिकारी ताखा ने की। डा. उदय प्रताप ने बताया कि ऊसराहार के मेला में 100 के करीब मरीजों ने पंजीकरण कराया। डा. उदय प्रताप सिंह, डा. अजय प्रजापति, फार्मासिस्ट अभिलाष सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी