ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, निकली रैलियां

जागरण संवाददाता इटावा देश की आन-बान और शान का प्रतीक 72 वां गणतंत्र दिवस जनपद के कस्बो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:28 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, निकली रैलियां
ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, निकली रैलियां

जागरण संवाददाता, इटावा : देश की आन-बान और शान का प्रतीक 72 वां गणतंत्र दिवस जनपद के कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बसरेहर, ऊसराहार में तिरंगा रैलियां भी निकाली गई। इंटर कालेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सभी सरकारी कार्यालयों पर उनके प्रमुख अधिकारी ने झंडा फहराकर इस दिवस की महत्ता का वर्णन किया।

संवाद सहयोगी, भरथना के अनुसार : नगरपालिका परिषद कार्यालय पर विधायक सावित्री कठेरिया तथा पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व महात्मा गांधी तथा अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने बालूगंज स्थित शहीद पार्क में शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह की प्रतिमाओं तथा पुराना भरथना में स्थित शहीद स्तंभों पर माल्यार्पण कराया। इस्लामिया स्कूल की छात्र एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाए। ग्राम रमायन स्थित शिव मंदिर पर शिव भोले महिला ग्राम संगठन की पदाधिकारी आरती शाक्य, रचना भदौरिया आदि ने यह दिवस मनाया। तहसील में एसडीएम नम्रता सिंह ने तहसीलदार गजराज सिंह यादव आदि की उपस्थिति में, कोतवाली पर सीओ चन्द्रपाल सिंह ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार व स्टाफ की मौजूदगी में, ब्लाक कार्यालय पर प्रमुख हरिओम यादव तथा बीडीओ राजेश कुमार मिश्र ने, बीआरसी पर खंड शिक्षाधिकारी राजेश चौधरी ने, एमडीबीएल डिग्री कालेज बंधारा में डॉ. राजेश यादव, विक्टर पब्लिक कालेज में प्रबंधक रोहन सिंह यादव ने, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुरेंद्र पाल सिंह ने, लुसेन्ट पब्लिक स्कूल में एके यादव ने, सेंट्रल बैक भरथना में शाखा प्रबंधक दिलीप यादव, बाहरपुरा शाखा पर बीके गौतम ने, स्टेट बैंक भरथना पर शाखा प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने, चौधरी मेहरबान सिंह शिक्षा निकेतन में प्रबंधक केके यादव व प्रधानाचार्य मृदुला यादव ने सीएचसी पर डॉ. अमित दीक्षित ने झंडा रोहण करके गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।

बच्चों ने घर पर मनाया दिवस

कोविड-19 महामारी के चलते जहां नर्सरी से लेकर आठ तक के बच्चों के विद्यालय

बंद है। इससे पुराना भरथना की श्रेया चौधरी, आव्या यादव, रुचि यादव, पीहू यादव ने अपनी पाकेट मनी से बाजार से झंडा खरीदकर तथा स्वयं बनाई गई झालरों से घर सजाकर यह दिवस मनाया। शहीदों की याद में

पांच दीपक प्रज्जवलित किए।

शालिनी को बनाया सीएचसी प्रभारी

मिशन शक्ति अभियान के तहत भरथना सीएचसी की एक दिन की अधीक्षक कक्षा 12 की छात्रा शालिनी यादव को जबकि श्रीयशी तिवारी को चिकित्साधिकारी बनाया गया। अधीक्षक शालिनी यादव व

चिकित्साधिकारी श्रीयशी ने ध्वजारोहण कर कोरोना वैक्सीन रूम, कोल्ड चैन तथा इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण कर कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि लड़का-लड़की में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। सीएचसी अधीक्षक अमित दीक्षित स्टाफ के साथ मौजूद थे।

संवादसूत्र, अहेरीपुर के अनुसार : इंडेन गैस एजेंसी पर चौकी प्रभारी अहेरीपुर सत्यपाल सिंह ने, प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में प्रधानाध्यापक बृजेश वर्मा ने, उच्च प्राथमिक विद्यालय तड़वा काछियान में प्रधानाध्यापक सुनील कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया। शिवालय पर शिव भक्तों द्वारा भंडारा भोज दिया गया सहयोग में कल्लू मंत्री रमेश कुशवाह, कृष्ण नारायण आदि का सहयोग रहा।

संवादसूत्र, इकदिल के अनुसार : आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान में प्रबंधक रामअवतार तिवारी ने, नगर पंचायत इकदिल में मेधावी छात्रा अनम ने अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार मौर्या की मौजदूगी में ध्वजारोहण किया। श्री ज्ञानचन्द्र जैन वैध इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, कन्या जूनियर हाईस्कूल थाना इकदिल आदि में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नारायण सेवा संस्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष जीपू शाक्य ने कार्यालय से दिव्यांग ट्राई साइकिल रैली निकाली।

तिरंगा यात्रा में उमड़ा युवा जोश

संवादसूत्र, ऊसराहार : गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बा में युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर जोश प्रकट करते हुए तिरंगा यात्रा निकालकर वातावरण भारत माता के जयघोष गुंजायमान कर दिया। कस्बा भ्रमण के पश्चात ताखा क्षेत्र के कई गांव में भी यह तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली गईं। यात्रा के आयोजक प्रबल प्रताप सिंह के साथ हिदू युवा वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष रजनीश मिश्र, ठाकुर पारस बाबा सहित कई युवा मौजूद थे।

तहसील पर एसडीएम सत्यप्रकाश ने, बीआरसी मामन मे अविनाश यादव ने ध्वजारोहण कराया प्राथमिक विद्यालय नगला मके पर राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष ब्रजेश यादव राहुल राज वर्मा की मौजदूगी में, उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द पर देवेश त्रिवेदी एवं प्राथमिक विद्यालय पर गौरव गुप्ता ने,ऊसराहर थाना मे थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया।

छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा

संवादसूत्र, बसरेहर : गणतंत्र दिवस पर मनभावती इंटर कालेज के छात्रों ने समूचे कस्बा में प्रभातफेरी निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सुभाषचंद्र बोस के नारे से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इसके बाद दोपहर के समय युवा विमलेश के नेतृत्व में बाइक सवार युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। मनभावती इंटर कालेज में ब्लाक प्रमुख डॉ. अजंट सिंह यादव ने प्रधानाचार्य गौरव यादव की मौजूदगी में, ब्लाक कार्यालय पर परियोजना निदेशक उमाकांत त्रिपाठी ने, थाना पर थाना प्रभारी नागेंद्र पाठक ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी