बाइक टकराने से इटावा में रुकी राजधानी एक्सप्रेस

आरपीएफ कर्मी क्षतिग्रस्त बाइक तथा उसके टुकड़ों को ले गए और अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

By Amal ChowdhuryEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 08:50 AM (IST)
बाइक टकराने से इटावा में रुकी राजधानी एक्सप्रेस
बाइक टकराने से इटावा में रुकी राजधानी एक्सप्रेस

इटावा (जेएनएन)। हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के कचौरा मार्ग क्रासिंग गेट संख्या 35 पर शनिवार को ट्रैक पार करते समय बाइक सवार डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जा रही 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस सामने आने पर बाइक छोड़कर भाग गया। 

राजधानी की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा ट्रेन भी तेज झटके के साथ रुक गई। ट्रेन के लोको पायलट की शिकायत पर जसवंतनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने इंजन चेक करके ट्रैक से बाइक के टुकड़े हटाए तब ट्रेन को थोड़ी देर बाद रवाना किया गया। इस दौरान क्रासिंग पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। आरपीएफ एसआई एनसी शर्मा तथा बाबूलाल मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: मुंह में कपड़ा ठूंसकर निर्मम हत्या, छटपटाने पर हाथ-पैर बांध फांसी पर लटकाया

आरपीएफ कर्मी क्षतिग्रस्त बाइक तथा उसके टुकड़ों को ले गए और अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। बाइक के इंजन तथा चेसिस नंबर से उसके स्वामी को पकड़ा जाएगा। बताया गया है कि इन दिनों क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य चलने से अधिकतर लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कालेधन का इंजीनियर : ईडी ने यादव सिंह की 5.9 करोड़ की संपत्ति की अटैच

chat bot
आपका साथी