अदबो-एहतराम से उठा जुलूस-ए-मुहम्मदी, बस्तियों में सजावट

जासं इटावा पै़गंबरे इस्लाम ह•ारत मुहम्मद की पैदाइश के मुबारक मौके पर जश्ने ईद मीलादुन्नबी अदबो-एहतराम के साथ उठा। मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल ़कुरआन आ•ाद नगर नई बस्ती से डा. शुऐब अहमद नईमी चिश्ती सज्जादानशीन आस्ताना आलिया नईमियां ने जूलुस-ए-मुहम्मदी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:04 AM (IST)
अदबो-एहतराम से उठा जुलूस-ए-मुहम्मदी, बस्तियों में सजावट
अदबो-एहतराम से उठा जुलूस-ए-मुहम्मदी, बस्तियों में सजावट

जासं, इटावा : पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद की पैदाइश के मुबारक मौके पर जश्ने ईद मीलादुन्नबी अदबो-एहतराम के साथ उठा। मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल ़कुरआन आ•ाद नगर नई बस्ती से डा. शुऐब अहमद नईमी चिश्ती सज्जादानशीन आस्ताना आलिया नईमियां ने जूलुस-ए-मुहम्मदी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जुलूस के आयोजक कारी सरफरा•ा आलम नि•ामी ने हरी झंडी दिखाने से पूर्व डा. शुऐब नईमी व जुलूस में शामिल उलमा-ए-इकराम आदि लोगों का साफा पहनाकर स्वागत किया। हा़िफ•ा कफील अहमद चिश्ती ने कुरआन पाक की तिलावत की। मदरसों के छोटे-छोटे बच्चे हाथों में हरे परचम लिए, टोपियां लगाए आकर्षक का केंद्र रहे। अंजुमन-ए-गुलाम-ए-हुसैन के सदर हाजी अ•ाीम वारसी, वाईके शफी, हाजी रहीस अहमद की अगुवाई में निकले जुलूस व उलेमाओं का शहर में जगह-जगह लोगों ने इस्त़कबाल किया।

जुलूस में खूबसूरत चौकियां, थर्माकोल से बनाई गई काबे शरीफ, मदीना शरीफ की चौकियां लोगों का अपनी ओर ध्यान खींच रही थीं। जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ आ•ाद नगर पर सलातो सलाम और दुआ के बाद संपन्न हुआ। जुलूस में मौलाना •ाहिद र•ा, मौलाना वाजिद अली अशरफी, मौलाना ना•िाम र•ा, मौलाना जहांगीर अशरफ, हा़िफ•ा हारून रशीद, हा़िफ•ा मु. अहमद चिश्ती, हा़िफ•ा फै•ान अहमद, हा़िफ•ा मु. अहमद अकबरी, हा़िफ•ा अरशद, मु. •ाहिद, कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, डॉ. अया•ा अली, रहमान अली, वहाज अली निहाल, शावे•ा नकवी, नदीम अहमद, शहनवा•ा अतहर सहित अंजुमन-ए-गुलाम-ए-हुसैन, ख्वाजा गरीब नवा•ा कमेटी, ब•ा्मे नि•ामी आदि कमेटियां शामिल रहीं।

इसी क्रम में अंजुमन-ए-हुसैनिया कमेटी की ओर से नया शहर चौराहा से जुलूस-ए-मुहम्मदी उठाया गया। इसको मौलाना वाजिद निसार, मौलाना जाहिद रजा नूरी, मौलाना जमाल, कारी शाहबाज, हाफिज मुहम्मद अहमद चिश्ती, हाफिज अंसार, हाफिज नईम, हाफिज जावेद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष फुरकान अहमद, अंजुमन हुसैनिया कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू मंसूरी, शुऐब खान रूमी, मसूद तैमूरी, नदीम एडवोकेट सहित कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुस्लिम समाज ने मस्जिदों, बस्तियों में सजावट की और कई आकर्षक गेट भी बनाए। रामगंज चौराहे से नया शहर चौराहा, साबितगंज, उर्दू मोहल्ला, मेवाती टोला, शाहगंज, पचराहा, नौरंगाबाद सहित शहर के कई मोहल्लों, गली कूंचों में सजावट की गई। शाम को जुलूसे मोहम्मदी और सजावट को देखने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा।

उर्दू मोहल्ला से निकले जुलूस में गूंजी सदाएं

इटावा : शाम को ईद मिलादुन्नबी कमेटी मोहल्ला उर्दू के बैनर तले संरक्षक जमीर हसन दुलारे, सदर कुंवर रफत अली खान, सेक्रेटरी मो. शफीक सभासद के नेतृत्व में उर्दू मोहल्ला से जुलूसे मोहम्मदी निकला। उलेमाओं की सरपरस्ती में उर्दू मोहल्ला से शुरू होकर जुलूस-ए-मुहम्मदी पुराना बस अड्डा, स्टेशन रोड, नौरंगाबाद, नया शहर, शाहकमर, कटरा शहाब खां, कबीरगंज, रामगंज चौराहा, साबितगंज, तहसील, अकालगंज, पचराहा, मिश्री टोला, कोतवाली, तिकोनिया होते हुए उर्दू मोहल्ला में संपन्न हुआ। जुलूस में नारे तकबीर, नारे रिसालत की सदाएं गूंज रही थीं।

chat bot
आपका साथी