स्वास्थ्य शिविर में 200 रोगियों की जांच

संवाद सहयोगी, भरथना : नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व टीकाकरण के दौरान रोगियों की लाइन लग गई। दो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 01:00 AM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में 200 रोगियों की जांच
स्वास्थ्य शिविर में 200 रोगियों की जांच

संवाद सहयोगी, भरथना : नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व टीकाकरण के दौरान रोगियों की लाइन लग गई। दो सैकड़ा से अधिक महिला-पुरुष बुजुर्ग पीड़ितों ने विभिन्न रोगों के बारे में वरिष्ठ चिकित्सकों से सलाह ली। साथ ही शुगर, नेत्र रोग, ब्लडप्रेशर, रक्त, मूत्र आदि की जांचें करवाकर अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाइयां प्राप्त कीं।

कस्बे के गली गोदाम स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती की स्मृति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. सतेन्द्र यादव की देखरेख में डॉ. सुरेश चन्द्र यादव, डॉ. वीएस यादव, डॉ. मोहित गहोई, फार्मासिस्ट गौरव कुमार तिवारी ने दो सैकड़ा से अधिक पंजीकृत महिला-पुरुष बुजुर्ग पीड़ितों के शुगर, ब्लडप्रेशर, मलेरिया, बुखार, रक्त, मूत्र, नेत्र रोग आदि से संबंधित रोगों का परीक्षण किया तथा उन्हें उचित सलाह देकर औषधियां वितरित की।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतेन्द्र यादव ने कहा कि किसी भी रोग के निवारण हेतु जितनी दवाई व उपचार आवश्यक है, उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हानिकारक चीजों से परहेज करना भी है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन करके किया गया। समाज के अनिल गुप्ता, देवेन्द्र भंसाली, सतेन्द्र सक्सेना आर्य, रजनीश श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, सत्यभान आर्य राजा, रामलखन आर्य, गोपाल विश्नोई, आनन्द प्रकाश, देवेन्द्र ¨सह, भगवान दास आर्य ने चिकित्सकों का स्वागत सम्मान किया।

chat bot
आपका साथी