कीटनाशक दवाओं का टोटा, किसान परेशान

संवादसूत्र महेवा मौसम के चलते इन दिनों रबी की फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवाओं क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 06:46 PM (IST)
कीटनाशक दवाओं का टोटा, किसान परेशान
कीटनाशक दवाओं का टोटा, किसान परेशान

संवादसूत्र, महेवा : मौसम के चलते इन दिनों रबी की फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवाओं की अत्यंत जरूरत हैं लेकिन दवाओं का टोटा होने से क्षेत्रीय किसान परेशान हैं।

ब्लाक परिसर में स्थित कृषि रक्षा इकाई पर कीटनाशक दवाइयों का अभाव है। इससे किसानों को मजबूरन उन्हें बाजार से दवाइयों की खरीद पर भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। सरकार ने प्रत्येक विकास खंड मुख्यालय पर किसानों की फसल सुरक्षा वास्ते कीटनाशक दवाइयों को सस्ते दामों में उपलब्ध कराने के लिए कृषि रक्षा इकाई केंद्र खोले हैं। इन केंद्रों पर खरपतवारनाशक, फफूंदी नाशक आदि फसल सुरक्षा में मिलने वाली सभी प्रकार की दवाइयों की काफी कमी है। किसान श्रीभान दोहरे इकघरा, आशीष यादव परसौली, राम चंद्र तिवारी दांदरपुर आदि किसानों ने बताया कि कृषि रक्षा इकाई महेवा पर फसल सुरक्षा वास्ते किसी भी तरह की दवाइयां नहीं मिल रही हैं। एडीओ राकेश यादव तथा कृषि रक्षा इकाई पर तैनात पीपीएस अक्षय कुमार ने बताया की बीते दो-तीन साल से दवाइयों का आयात अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पा रहा है। जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह का कहना है कि दवाइयों की खरीदारी शासन स्तर पर कृषि निदेशालय से की जाती है, वहां से दवाइयों के न आने से पूरे जनपद की कृषि रक्षा इकाइयों का यही आलम है।

--------

नहर में पानी न आने से सूख रही फसल

संवादसूत्र, निवाड़ीकला : नहर में पानी ना आने से गेहूं की फसल सिचित करने के लिए संकट मंडराने लगा है। विवशता के तहत कुछ साधन संपन्न किसान निजी नलकूपों से सिचाई करा रहे हैं लेकिन आम लघु सीमांत किसान सिचाई न होने से फसल बचाने के लिए इंद्रदेव से ही बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं।

भोगनीपुर प्रखंड की निचली गंग नहर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए रजबहों से पानी की आपूर्ति की जाती है,।कस्बा सहित क्षेत्र के निवाड़ी खुर्द, इन्द्रावखी, नगला भदौरिया, इन्द्रापुर, दांदरपुर, नगला तुला सहित सैकड़ों गांवों के किसान धान और गेहूं की फसलों पर निर्भर हैं। अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल की बोआई को 25 से 30 दिन हो गए है इससे पहली सिचाई क़ा उपयुक्त समय चल रहा है। क्षेत्रीय किसान अनमोल चंद्र, मनोज कुमार, राघवेंद्र तोमर, राजेश, शिवमोहन सिंह, रामशंकर, जगमोहन, अरविद, रमेश ने सिचाई विभाग से पानी छोड़ने की मांग की है। जिलेदार राजीव चतुर्वेदी ने बताया 26 तारीख तक नहर में पानी आ जाएगा उसके तुरंत बाद रजबाहों में भी पानी छोड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी