वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या

संवादसूत्र, वैदपुरा (इटावा) : अधियापुर से करीब 24 घंटे तक गायब रही वृद्ध महिला का शव मंगलव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 03:01 AM (IST)
वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या
वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या

संवादसूत्र, वैदपुरा (इटावा) : अधियापुर से करीब 24 घंटे तक गायब रही वृद्ध महिला का शव मंगलवार की सुबह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बोरे में बंद मिला। उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या की गई थी। हमलावरों ने उसके गहने लूट लिए। लेकिन मौके के हालातों से साफ प्रतीत होता है कि हत्या सिर्फ लूट के मकसद से नहीं की गई। वृद्ध महिला की हत्या कहीं और करने के बाद हमलावरों ने शव को बोरे में बंद करने के बाद रात के अंधेरे में खेत में जाकर फेंका।

किताबश्री (70) पत्नी श्रीचंद कठेरिया सोमवार की सुबह करीब 10 बजे से गायब थी। वह खाना खाने के बाद घर से पड़ोस में बैठने की कहकर निकल गई थी। अमूमन उसकी यही दिनचर्या थी। इसलिए दोपहर बाद तक उसकी परिजन ने सुध नहीं ली। लेकिन जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन को ¨चता हुई और उसको पूरे गांव में तलाशा गया। कहीं पता नहीं चलने पर रिश्तेदारी में भी पता किया गया लेकिन वहां भी पता नहीं चला तो वैदपुरा थाना को सूचना दी गई। तब पुलिस ने अपने स्तर से तलाशना शुरू किया।

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के आसपास खेतों में तलाशा गया तो घर से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर ढांचा के खेत में किताबश्री का शव बोरे में अधखुली हालत में पड़ा मिला। हमलावरों ने सिर की तरफ से शव को बोरे में डाला था और कमर से नीचे का हिस्सा खुली हालत में था। पुलिस ने मुआयना में पाया कि सिर के पीछे और कान के ऊपर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया गया था। वृद्धा की दोनों चप्पलें शव से कुछ दूरी पर खेत में अलग-अलग पड़ी हुईं थीं। थानाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने डॉग स्क्वायड के साथ आसपास मुआयना किया लेकिन कोई क्लू नहीं मिल सका। परिजन के मुताबिक किताबश्री के पति रेलवे में नौकरी करते थे। उनके देहांत के बाद से किताबश्री को पेंशन मिल रही थी। शव की बरामदगी के समय मृतका के पैरों में सिर्फ चांदी के खड़ुआ मिले जबकि नाक, गले, कान के गहने गायब पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी