कुशवाहा क्षत्रियों ने देश की समृद्धि में योगदान किया

जागरण संवाददाता इटावा भारतीय कछवाहा कुशवाहा क्षत्रिय महासभा द्वारा विजय दशमी पर आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:00 PM (IST)
कुशवाहा क्षत्रियों ने देश की समृद्धि में योगदान किया
कुशवाहा क्षत्रियों ने देश की समृद्धि में योगदान किया

जागरण संवाददाता, इटावा : भारतीय कछवाहा, कुशवाहा क्षत्रिय महासभा द्वारा विजय दशमी पर आयोजित यज्ञ एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी आगरा के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे समाज में क्षत्रित्व पहले से था और हमेशा रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने कहा कि कुशवाहा समाज के स्वाभिमान पर कभी आंच नहीं आने देंगे और उनकी हर समस्या का निराकरण करेंगे। उन्होंने अपने आगरा जिलाध्यक्ष का यहां की जिला कमेटी की ओर से भव्य स्वागत कर प्रतीक चिन्ह और तैलचित्र भेंट किये। शहर के मोहल्ला छिपैटी, मालियन टोला स्थित श्रीराम दरबार व हनुमान मंदिर में आयोजित किये गये अनुष्ठान के बाद अतिथियों एवं महासभा के पदाधिकारियों ने शस्त्रों का पूजन किया। महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा के साथ डा. आनंद, डा. महेश चन्द्र, डा. अरविद सिंह, रामसिंह, बदन सिंह, अवधेश सिंह, रामनरेश, बबलू सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह मीडिया, विवेक सिंह, रोहित सिंह, जीतू सिंह, अजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, सभासद गजराज सिंह, जगराम सिंह, धर्मवीर सिंह मौजूद रहे। वृंदावन साईं उत्सव गार्डन में क्षत्रिय स्वाभिमान मंच द्वारा दशहरा पर्व मनाया गया। अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया उर्फ कुन्नू भदौरिया ने कहा कि क्षत्रियों के घरों में हमारे आराध्य जैसे श्रीराम, महाराणा प्रताप व पृथ्वीराज चौहान की फोटो नहीं है हमें उनका सम्मान करते हुए फोटो लगानी चाहिए। प्रमुख वक्ताओं में विजय प्रताप सेंगर, नेत्रपाल सिंह तोमर, अनिल भदौरिया, भूपेंद्र वैश, मनोज धाकरे, अभिषेक भदौरिया, काजू भदौरिया रहे। समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन कर हवन पूजन किया। बुजुर्गों का सम्मान किया गया। युवा क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष के लिए दीपेंद्र चौहान की घोषणा की गई।

chat bot
आपका साथी