कोतवाल नंदनी ने 12 वाहनों के काटे चालान

संवाद सहयोगी जसवंतनगर बालिका दिवस के अवसर पर थाना में एक दिन की थानाध्यक्ष बनीं नंदनी ने चा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:03 PM (IST)
कोतवाल नंदनी ने 12 वाहनों के काटे चालान
कोतवाल नंदनी ने 12 वाहनों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : बालिका दिवस के अवसर पर थाना में एक दिन की थानाध्यक्ष बनीं नंदनी ने चार्ज लेते ही दिए पुलिस को कड़े निर्देश। चौधरी सुघर सिंह एजूकेशनल एकेडमी में बी फार्मा की छात्रा नंदनी को थानाध्यक्ष बनाया गया था। नंदनी ने वर्ष 2020-21 में इंटरमीडिएट में जिला टॉप किया था। नंदनी ने थाने का चार्ज लेते ही पीड़ितों के प्रार्थना पत्र लेकर उनकी बात सुनी और मातहतों को समस्या निस्तारण व कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने थाने का निरीक्षण किया उसके बाद नगर क्षेत्र के बाजार को देखने के लिए निकल पड़ीं। अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को हिदायत दी कि वह सुधर जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नियम का पालन न करने वाले 12 दोपहिया वाहनों के चालान भी काटे। बड़ा चौराहा बस स्टैंड पर चेकिग की। एक पीड़ित शीलेष कुमार जिसके ताऊ की रेल से कटकर मौत हो गई थी उस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह इस पद पर बैठकर गौरवान्वित महसूस कर रहीं हैं। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र ने उन्हे मोमेंटो देकर विदाई की। बलरई थाने में रजनी तिवारी को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। बताते हैं कि दोनों ही छात्राएं यमुना के तलहटी के बीहड़ी गांव नगला सलहदी की रहने वाली बताई गई हैं। इस दौरान एजूकेशनल एकेडमी के निदेशक व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, रामनरेश शर्मा, महेश गुप्ता, अजय, विदु मौजूद रहे।

फरियादी समस्या बताने में संकोच न करें

सैफई : सुघर सिंह मेमोरियल शिक्षा निकेतन की कक्षा 12 की छात्रा खुशबू यादव को थाने का एक दिन का प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव उनके बगल में बैठे। खुशबू ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर कहा कि अपनी समस्या बताने में संकोच न करें। सैफई कस्बे में पुलिस के साथ रूटमार्च भी किया। खुशबू ने बताया कि वह पुलिस अधिकारी बनेंगी। प्रधानाचार्य राजेश कुमार राजपूत, उपनिरीक्षक केके यादव, मुनेश्वर सिंह, श्वेता सिंह, रेनू, पूजा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी