हर रविवार पीएचसी पर लगेंगे स्वास्थ्य मेला

शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 फरवरी से 31 मार्च तक हर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 05:23 PM (IST)
हर रविवार पीएचसी पर लगेंगे स्वास्थ्य मेला
हर रविवार पीएचसी पर लगेंगे स्वास्थ्य मेला

जागरण संवाददाता, इटावा : शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 फरवरी से 31 मार्च तक हर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ अर्बन क्षेत्र में मलिन बस्तियों में स्थित 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले इस मेले में चिकित्सकों द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करके उपचार की सुविधा दी जाएगी। इससे स्वास्थ्य सेवाएं भी आम लोगों के नजदीक पहुंचेगी। इस तरह होगी चिकित्सकों की व्यवस्था सीएमओ कार्यालय से संबद्ध चिकित्सक

सैफई मेडिकल कालेज से चिकित्सक

जिला अस्पताल से चयनित चिकित्सक

आयुष विभाग के चिकित्सक

पीएचसी व सीएचसी पर तैनात अधीक्षक

आशा व आंगनबाड़ी का सहयोग हर बीमारी का होगा उपचार व जांच मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेलों में ग्रामीण क्षेत्र के उन मरीजों को भी उपचार दिया जाएगा जो अरसे से बीमार चल रहे हैं तथा उनको पीएचसी व सीएचसी तक लाने-ले जाने वाला कोई नहीं है। सरकार की मंशा के अनुसार उनकी असाध्य बीमारी की जांच कराकर चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया जाएगा। संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य मेला फायदेमंद साबित होंगे। जो लोग अस्पताल तक नहीं आ सकते तथा उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं, उनको भी चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा। डा. एनएस तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी