थानों में रखा जाएगा फीडबैक रजिस्टर

संवादसूत्र उदी मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम उदी स्थित ब्लॉक कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:40 PM (IST)
थानों में रखा जाएगा फीडबैक रजिस्टर
थानों में रखा जाएगा फीडबैक रजिस्टर

संवादसूत्र, उदी : मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम उदी स्थित ब्लॉक कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व थाना बढ़पुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए तहसील ब्लॉक अस्पताल व थाना जरूरी होते हैं जहां पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं। नोडल अधिकारी के रूप में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और यह देखा गया कि आम जनता की सुनवाई ठीक से हो रही हैं या नहीं। कार्रवाई की गुणवत्ता ठीक है अथवा नहीं इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए। थाना बढ़पुरा में निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम जनता की शिकायतें सुनने महिलाओं को बेहतर एवं सुरक्षित अधिकार दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत शुरू की गई महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए नये सिस्टम की व्यवस्था है। इसमें थाना पुलिस को सुझाव दिया गया है कि एक फीडबैक रजिस्टर भी रखा जाए जिसमें आने वाले शिकायतकर्ता से केंद्र पर बैठने, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था है या नहीं। पुलिस उपस्थित रहती अथवा यह सब दर्ज किया जाए। उन्होंने थाने में महिला शिकायत एवं निस्तारण रजिस्टर के साथ टॉप-10 रजिस्टर, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर, अपराध नियंत्रण रजिस्टर भी देखा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने गोल्डन कार्ड आयुष्मान योजना के धीमी गति से बनाए जाने की शिकायत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, सीडीओ राजा गणपति आर, एडीएम ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, एसपी सिटी डा. रामयश सिंह, सीओ जसवंतनगर रमेश चंद्र, सीएमओ डा. एनएस तोमर मौजूद रहे। निरीक्षण में मिलीं खामियां -ब्लॉक कार्यालय में फोन पर आवेदकों से शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता जानी

-ब्लॉक कार्यालय के रजिस्टर में अभिलेख अधूरे मिले

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयां कम मिलीं

-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड केवल 28 फीसद बने

chat bot
आपका साथी