गोबर से बनाई जाएगी केंचुए वाली खाद

संवाद सूत्र, बरालोकपुर : विकास खंड बसरेहर के ग्राम पंचायत परौली रमायन में गोशाला का निर्मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:01 PM (IST)
गोबर से बनाई जाएगी केंचुए वाली खाद
गोबर से बनाई जाएगी केंचुए वाली खाद

संवाद सूत्र, बरालोकपुर : विकास खंड बसरेहर के ग्राम पंचायत परौली रमायन में गोशाला का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। गोशाला में दो हजार गायों के रहने की क्षमता होगी। पहले गोशाला की बाउंड्रीवॉल प्रवेश द्वार के पास 350 मीटर की बनाई जा रही थी लेकिन अब 1500 मीटर की बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी। जिसका काम तेजी के साथ चल रहा है। कुछ दिन पूर्व ग्राम कटैयापुरा व परासना के ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को फसल से बचाने के लिए करीब 400 से लेकर 500 गायों को गोशाला में अंदर बंद कर दिया था। लेकिन बाउंड्रीवॉल न होने के कारण यह गायें बाहर निकल गईं थीं और किसानों के खेतों में पहुंच गई थीं। तब ग्रामीणों ने गोशाला की पूरी जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाए जाने की मांग प्रशासन से की थी। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि अब पूरी बाउंड्रीवॉल बनेगी। गोशाला में दो हजार से अधिक जानवर रह सकेंगे। इटावा शहर से नगर पालिका अपनी गाड़ियों से जानवरों को गोशाला में पहुंचाएगी। इसके साथ-साथ ब्लाक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रबंध कराकर आवारा जानवर गोशाला में पहुंचेंगे। यहां पर एक भूसा गोदाम का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसके साथ-साथ बर्मी कंपोस्ट का एक प्लांट लगाया जाएगा जिससे गोबर से केंचुए वाली खाद बनाई जाएगी। यह खाद किसानों को शुरू में निशुल्क मिलेगी। बाद में इसका शुल्क निर्धारित किया जाएगा। किसानों द्वारा लिया गया धन गोशाला में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोशाला में डाक्टर की भी तैनाती होगी। बाकी सारा कार्य बनाई गई समिति द्वारा देखा जाएगा। गोशाला में पहुंचने वाले लोगों के लिए कार्यालय व डाक्टर कक्ष बनकर तैयार हो गया है। गोशाला का नाम सुरभि सेवा सदन रखा गया है।

chat bot
आपका साथी