लॉकडाउन में मृत अधिवक्ताओं को मिली आर्थिक मदद

डीबीए के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार गौर ने लॉकडाउन के दौरान मृत अधिवक्ताओं के परिजनों के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से आर्थिक मदद का भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 10:59 PM (IST)
लॉकडाउन में मृत अधिवक्ताओं को मिली आर्थिक मदद
लॉकडाउन में मृत अधिवक्ताओं को मिली आर्थिक मदद

जागरण संवाददाता, इटावा : डीबीए के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार गौर ने लॉकडाउन के दौरान मृत अधिवक्ताओं के परिजनों के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से आर्थिक मदद का भरोसा दिया।

अधिवक्ता राज बहादुर प्रजापति की पत्नी अनीता देवी, अधिवक्ता अभिषेक कुमार कठेरिया की मां कुसुमा देवी तथा अभिलाख राजपूत की पत्नी नारायणी देवी को उनके घर जाकर दस-दस हजार रुपये की चेक प्रदान की। बार काउंसिल से पांच-पांच लाख रुपये की चेक दिलाने का भरोसा भी दिया गया। अधिवक्ता प्रदीप कुमार कुशवाह की पत्नी आकांक्षा देवी को कचहरी बुलाकर अधिवक्ताओं द्वारा एकत्र किए गए 39 हजार रुपये की चेक प्रदान की गई। प्रदीप कुमार कुशवाह, अनिल कुमार गौर के जूनियर रहे हैं। उनकी मुंबई में कैंसर से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस अवसर पर अधिवक्ता केके चौहान, अनिल वर्मा, मानवेंद्र चौहान, मनोज शाक्य, केएस मिश्रा, उमेश चंद्र दुबे, वीरपाल सिंह, सत्यपाल शाक्य, पुष्पेंद्र कुशवाह, राहुल शाक्य, हंसमुखी शंखवार, अमित भदौरिया, मनोज दीक्षित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी