विद्युत चोरी करते पकड़े गए आटा चक्की संचालक

संवाद सूत्र वैदपुरा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में चेकिग अभियान चलाया। चेकिग के दौर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 06:41 PM (IST)
विद्युत चोरी करते पकड़े गए आटा चक्की संचालक
विद्युत चोरी करते पकड़े गए आटा चक्की संचालक

संवाद सूत्र, वैदपुरा : विद्युत विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में चेकिग अभियान चलाया। चेकिग के दौरान तीन प्रतिष्ठानों पर विद्युत चोरी करते हुए लोगों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। हर्ष आटा चक्की बर्रा में प्रोपराइटर कृपा शंकर पुत्र सत्यप्रकाश निवासी बर्रा थाना वैदपुरा को मीटर में आने वाली केबल में कट लगाकर चक्की चलाते हुए पाया गया। दूसरे मामले में सत्यप्रकाश पुत्र फूल सहाय को भी केबल काटकर बीच से दूसरी केबल जोड़कर आटा चक्की चलाते हुए पकड़ा गया। तीसरे मामले में बृजेंद्र कुमार पुत्र बिक्रम सिंह को मुर्गी फार्म से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ विभाग के अधिकारियों ने वैदपुरा थाना में मामला दर्ज कराया है। विद्युत टीम में योगेंद्र, नागेंद्र अवर अभियंता, नीरज, रुकुम सिंह अवर अभियंता प्रवर्तन विभाग, लाइन मैन विनोद, रविद्र, मनोज, रवि प्रसाद मौजूद थे। सभी के खिलाफ थाना में मुकदमा लिखा गया है। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च अवर अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सरचार्ज समाधान योजना के तहत पंजीकृत कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च कर दी गई है। उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना में ब्याज पर 100 फीसद माफी है। जो उपभोक्ता 25 मार्च तक पंजीकरण नहीं कराएंगे उन पर शासन के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि 25 मार्च तक अपना पंजीकरण करा दें।

chat bot
आपका साथी