कुंभ से नहीं लौटे मनोरोग चिकित्सक, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता इटावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 05:18 PM (IST)
कुंभ से नहीं लौटे मनोरोग चिकित्सक, मरीज परेशान
कुंभ से नहीं लौटे मनोरोग चिकित्सक, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता, इटावा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा जिला अस्पताल में तैनात किए गए मनोरोग चिकित्सक डा. अब्दुल कादिर दो माह से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। बताया गया है कि वह प्रयागराज कुंभ ड्यूटी पर गए थे, कुंभ खत्म हो जाने के बाद भी उनके न आने पर मरीज परेशान हो रहे हैं।

मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एसएस भदौरिया के पास अपनी पीड़ा को लेकर पहुंचे मरीजों ने कहा कि वह बीते दो माह से मनोरोग चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक उनके न आने से मरीज परेशान हो रहे हैं। सीएमएस ने जब डा. कादिर से बात की तो उनको बताया गया कि वह सीएमओ के निर्देश पर प्रयागराज ड्यूटी करने आये थे, अभी वापस जाने का आदेश नहीं दिया गया है। डा. भदौरिया ने कहा कि उनको बुलाने के लिए पत्राचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी