शिविरों का आज अंतिम दिन, होते रहेंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, इटावा : वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा दिव्यांग बंधुओं को पेंशन पाने के आवेद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 10:11 PM (IST)
शिविरों का आज अंतिम दिन, होते रहेंगे आवेदन
शिविरों का आज अंतिम दिन, होते रहेंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, इटावा : वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा दिव्यांग बंधुओं को पेंशन पाने के आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार ने जिला से ब्लाक स्तर पर शिविर लगवाए। शिविरों पर आवेदन करने के लिए 30 जनवरी आज अंतिम दिन है। इसके बावजूद आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं होगी जो इस श्रेणी के लोग शिविरों में आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं वे ऑन लाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल ¨सह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इन तीन श्रेणियों के लोगों को पेंशन पाने के लिए शिविरों में जाकर प्रमाणपत्र प्रस्तुत करके आवेदन करना होगा। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी, शिविर में जाने से वंचित लोग जनसेवा केंद्र या निजी तौर पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी