एक सैकड़ा शिकायतों में चार का निस्तारण

संवाद सहयोगी, चकरनगर : तहसील सभागार चकरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:04 PM (IST)
एक सैकड़ा शिकायतों में चार का निस्तारण
एक सैकड़ा शिकायतों में चार का निस्तारण

संवाद सहयोगी, चकरनगर : तहसील सभागार चकरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन संपन्न किया गया। इस दौरान क्षेत्र से 100 शिकायत पंजीकृत कराई गईं। जिसमें राजस्व विभाग की चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उक्त तहसील दिवस के दौरान आवास और शौचालयों के फरियादियों की शिकायत पंजीकृत नहीं की गयी। जिससे फरियादी मायूस दिखाई दिये। तहसील सभागार चकरनगर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान क्षेत्र के कस्बा चकरनगर से चित्तर ¨सह ने हैंडपंप लगाने, अधिवक्ता सुरेन्द्र ¨सह चौहान ने पानी निकासी के लिये, राजकुमार व रामाकांत निवासी असदपुर ने क्रेडिट कार्ड बनवाने, चौरेला निवासी रामवरन पुत्र हवलदार ने ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य न कराने,, नगला महानंद निवासी रामवरन ¨सह ने नलकूप पर दो माह से फुंके ट्रांसफार्मर बदलवाने, असदपुर निवासी रविकांत ने नलकूप की पुरानी विद्युत लाइन को बदलाने, महेश कुमार निवासी नगला जैत ने प्लाट पर अवैध कब्जा रोके की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेन्द्र कुमार दोहरे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को सूची से हटाकर पात्र व्यक्तियों को जोड़ने की शिकायत पंजीकृत करायी। इस दौरान बीहड़ क्षेत्र के गांव कायंछी के ग्रामीणों ने आजादी के 71 वर्ष बाद भी गांव तक सड़क मार्ग न होने की शिकायत पंजीकृत करायी गयी। वहीं थाना चकरनगर के गांव नौगावा निवासी बेबी पत्नी प्रदीप ¨सह ने अवैध कब्जा हटाकर प्रार्थी को कब्जा दिलाने बावत, बाबू खां पुत्र भूदल खां निवासी कुंअरपुर कुर्छा ने तयशुदा प्लाट पर कब्जा दिलाने बावत शिकायत पंजीकृत कराई गई। वहीं रोचक बात तो यह है कि उक्त तहसील दिवस के दौरान आवास व शौचालयों के लिये खंड विकास अधिकारी व कई ग्राम लेखपालों की टीम लगायी गयी थी, जो उक्त शिकायतों से संबंधित फरियादी पहुंच रहे थे, उनकी शिकायत पंजीकृत न करके सीधे हाथों हाथ ली जा रही थी। इस मौके पर क्षेत्रीय समाजसेवी अनामीशरण त्रिपाठी, डाक्टर एसबीएस चौहान, सुनील यादव, अंकित पांडेय, धर्मेन्द्र प्रताप ¨सह, विकास दिवाकर, अरविन्द् राजावत आदि ने क्षेत्र में बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों और झोलाछाप की जिलाधिकारी से शिकायत की। वहीं उक्त पंजीकृत एक सैकड़ा शिकायतों में सर्वाधिक शिकातयें राजस्व विभाग की देखने को मिली। इस मौके पर राजस्व की ही चार शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। तहसील दिवस के दौरान पीठासीन जिलाधिकारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पीके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल अग्रवाल, उपजिलाधिकारी बृजपाल ¨सह, तहसीलदार नरेन्द्र ¨सह मौजूद रहे। अधिवक्ता भी दिखे पीड़ित तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के दौरान चकरनगर के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकरी सेल्वा कुमारी जे को तहसीलदार नरेन्द्र ¨सह द्वारा कोर्ट न करने का ज्ञापन दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बताया कि जिन मुकदमों में कोर्ट नहीं चलती, उनमें तहसीलदार द्वारा निस्तारण कर दिया जाता है। इस बात का उन्होंने उदाहरण भी दिया कि जिन मामलों में सामान्य तारीख 3 सितंबर लगी थी, उन फाइलों में बगैर अधिवक्ताओं को सुने 27 अगस्त में ही तहसीलदार द्वारा आदेश कर दिया गया। उक्त शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को नियमित अधिवक्ताओं को सुनने और नियमानुसार कार्य करने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी