खाद्य सुरक्षा टीम ने हनुमंतपुर चौराहे पर भरे नमूने

संवाद सहयोगी, चकरनगर : जिलाधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने हनुमं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:02 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम ने हनुमंतपुर चौराहे पर भरे नमूने
खाद्य सुरक्षा टीम ने हनुमंतपुर चौराहे पर भरे नमूने

संवाद सहयोगी, चकरनगर : जिलाधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने हनुमंतपुर चौराहे के तीन बड़े व्यापारियों की दुकान से अलग-अलग खाद्य सामग्री के नमूने भरे और उन्हें राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया। उक्त कार्रवाई से मिलावटखोरों में खलबली मची है।

शासन की मंशा के अनुरूप व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन में मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा टीम ने खेसारी दाल के मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें तहसील क्षेत्र चकरनगर के हनुमंतपुर चौराहे पर स्थित संजीव कुमार पोरवाल की दुकान से अरहर की दाल, अनिल कुमार की दुकान से सरसों के तेल का तथा संजीव कुमार पोरवाल की दुकान से बेसन का नमूना भरा गया। उक्त सभी नमूनों को राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया गया है। बताते चलें कि तहसील क्षेत्र चकरनगर का हनुमंतपुर कस्बा मध्य प्रदेश बार्डर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। जिसके चलते उक्त बाजार के व्यापारी मध्य प्रदेश का अधिकतर मिलावटी तेल ही नहीं, बल्कि मसाले, दाल, मिर्च, धनियां, नमकीन के अलावा मिलावटी सस्ती खाद्य सामग्री का प्रयोग करते हैं। जिससे आये दिन क्षेत्र में बीमारी पांव फैलाती रहती है। वहीं कम पैसों के लालच में हनुमंतपुर, चकरनगर व लखना क्षेत्र का भी आम नागरिक हनुमंतपुर कस्बा से बीमारियों को खरीद रहा है। इसके अलावा उक्त बाजार में मिष्ठान भंडारों पर हरी पीली मिठाईयां गंदगी में रखकर दुकानदार सरेआम बेंच रहे हैं। उक्त सचल दल टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी जितेन्द्र कुमार, खाद्य सुरक्षाधिकारी ओमप्रकाश यादव, शैलेन्द्र कुमार, डा. मोहर ¨सह कुशवाहा, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी