छह फीडरों को अलग-अलग बांटा गया

संवाद सूत्र, बकेवर : कस्बा लखना के पुराना नहर पुल पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के फुंक जाने प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:40 PM (IST)
छह फीडरों को अलग-अलग बांटा गया
छह फीडरों को अलग-अलग बांटा गया

संवाद सूत्र, बकेवर : कस्बा लखना के पुराना नहर पुल पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के फुंक जाने पर 24 घंटे में ही अवर अभियंता लखना ने नया ट्रांसफार्मर लगवाकर विद्युत आपूर्ति चालू कराई। विभाग ने छह फीडरों को दो अलग-अलग विभाग में भी बांटा।

विद्युत व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने के लिए कस्बा लखना में तैनात किये गये जेई कन्हैयालाल ने कस्बा के पुराना नहर पुल पर फुंके पड़े 400 केवीए के ट्रांसफार्मर नहर पार निवासी राकेश यादव, छंगे कुशवाहा, मनोज कुशवाहा की सूचना पर आनन फानन में नया ट्रांसफार्मर मंगवाकर महज पांच घंटे में संविदा लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडे, रामू कुशवाहा, इंदल ¨सह के द्वारा नहर पुल क्षेत्र की आपूर्ति चालू करा दी। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और नये अवर अभियंता व उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की समस्या कस्बा में नहीं आने दी जाएगी। इसके अलावा इससे पहले बकेवर, लखना सहित महेबा, अहेरीपुर, ढकाताल, बहादुरपुर एक ही अवर अभियन्ता कार्य देखते थे। अब तीन-तीन जगह विभाजित करके लखना, बहादुरपुर, ढकाताल का कार्य इनको सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी