मतदान से पूर्व देखे जाएंगे प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता इटावा शिक्षक-स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के लिए आगामी एक दिसंबर को मतदान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 07:43 PM (IST)
मतदान से पूर्व देखे जाएंगे प्रमाणपत्र
मतदान से पूर्व देखे जाएंगे प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, इटावा : शिक्षक-स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के लिए आगामी एक दिसंबर को मतदान होगा। इसमें मतदाता के पास वोटर आईकार्ड न होने पर कई विकल्प निर्धारित कर दिए गए हैं। मतदान से पूर्व डिग्री या डिप्लोमा के प्रमाणपत्र देखे जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विधान परिषद निर्वाचन में मतदान करने वाले समस्त मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत आगरा खंड शिक्षक एवं आगरा खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 में सभी निर्वाचकों जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान जारी किये गए हैं, मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आने पर मताधिकार का प्रयोग करने से पूर्व मतदाता पहचान पत्रों को प्रस्तुत करना होगा। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उन्हें अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस,पैन कार्ड, भारतीय पास पोर्ट राज्य-केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्व विद्यालय द्वारा जारी उपाधि डिप्लोमा का प्रमाण पत्र ,मूल रूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यागंता संबंधी प्रमाण पत्र मूल रूप में से कोई एक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इनमें में से कोई प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने में विफल रहने पर मत देने की अनुमति दिए जाने से मना किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी