घर में ही मनाएं बकरीद व रक्षाबंधन:डीएम

जासं इटावा ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी के त्योहारों को सौह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:08 AM (IST)
घर में ही मनाएं बकरीद व रक्षाबंधन:डीएम
घर में ही मनाएं बकरीद व रक्षाबंधन:डीएम

जासं, इटावा : ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार, रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्ण वातावरण में मनाया जाए। धर्म गुरू बकरीद का त्योहार घर में ही मनाए जाने, सामूहिक रूप से नमाज न अदा किए जाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। यह सलाह जिलाधिकारी जेबी सिंह ने पुलिस लाइन के नवीन सभागार में सभी धर्माें के धर्मगुरूओं, पीस कमेटी के सदस्यों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी।

उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार एक अगस्त को तथा श्रावण मास का अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन का त्योहार तीन अगस्त को मनाया जाएगा। इन त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। डाक्टर्स स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सा विभाग में कार्यरत ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को रोका नहीं जाएगा। कोविड महामारी ने सभी लोगों के जीने का ढंग बदल दिया है। कोरोना से घबराएं नहीं, कोरोना से खुद सावधानी बरतें और दूसरों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुस्लिम भाई ईद-उल-जुहा (बकरीद) के त्योहार पर घर में नमाज अदा करें, हिदू भाई रक्षाबंधन का त्योहार प्रेमपूर्वक अपने घरों में मनाएं। इसी में हम सबकी भलाई है, अगर बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। मास्क का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने त्योहारों पर सफाई, पेयजलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि त्योहारों पर किसी को माहौल बिगाड़ने की छूट नहीं होगी। चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा कि शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। बैठक में एडीएम जीपी श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, एएसपी नगर रामयश, एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीएमओ डा. एनएस तोमर, समस्त एसडीएम, सीओ, एसओ सहित सभासद, शांति कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी