दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन दंपती ने जीती कोरोना की जंग

राजेंद्र सिंह भदौरिया उदी देश की सीमाओं पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले शतायु के नज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:37 PM (IST)
दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन दंपती ने जीती कोरोना की जंग
दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन दंपती ने जीती कोरोना की जंग

राजेंद्र सिंह भदौरिया, उदी देश की सीमाओं पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले शतायु के नजदीक पहुंचे दंपती ने कोरोना जैसी घातक बीमारी से जंग जीतकर यह साबित कर दिया है कि हौसलों से ही उड़ान संभव है। कोरोना की जंग जीतने वाले बढ़पुरा विकास खंड के ग्राम उदी निवासी 95 वर्षीय कैप्टन उल्फत सिंह भदौरिया व उनकी 93 वर्षीय पत्नी पान कुंवर सिंह द्वारा कोरोना को परास्त कर जंग जीतने पर स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है। ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त कैप्टन उल्फत सिंह भदौरिया ने देश के साथ चीन एवं पाकिस्तान के दोनों युद्धों में बतौर भारतीय सैनिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई बार सामने आई मौत को पीछे ढकेल दुश्मनों को शिकस्त देने का काम किया। सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्होंने ग्रामीण जीवन पसंद किया और ग्राम उदी में ही अपना आवास बनाया, लेकिन 19 जुलाई को वैश्विक महामारी कोरोना ने उनके पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें 6 सदस्यों को सैफई भेजा गया जबकि वृद्ध दंपति को घर पर ही होम आइसोलेट किया गया। वृद्धावस्था में अन्य रोगों के साथ कोरोना को मात देते हुए कैप्टन दंपती की कोरोना जांच शुक्रवार को निगेटिव आने से परिवार के लोगों के साथ क्षेत्र के लोगों ने उन्हें और डॉक्टर सुनील यादव को बधाई दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक एवं कोरोना टीम प्रभारी डॉ. सुनील यादव ने कहा कि दंपती की उम्र ज्यादा होने के बावजूद उनकी इम्युनिटी क्षमता अच्छी थी, जिससे उनको ठीक होने में मदद मिली और कोरोना से मुक्त हो गए। डॉ. यादव ने बताया कि उनके पुत्र-पुत्रवधु एवं पोता-पोती सहित परिवार के छह सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद सभी को 19 जुलाई को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था। परिजनों के पॉजिटिव होने के कारण ही वृद्ध दंपती का एनटी पीसीआर टेस्ट कराया गया तो यह लोग भी पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें 22 जुलाई को होम आइसोलेट किया गया तथा पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन आदि व्यवस्थाओं के साथ उपचार शुरू किया गया। शुरूआत में हाईपर टेंशन की शिकायत थी तथा सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी, जिसे जल्द ही कंट्रोल कर लिया गया। दो से तीन दिन बाद से सुधार होने के साथ ही हाई प्रोटीन एवं मेडिसिन दी गयी और वह ठीक हो गए हैं। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने भी कैप्टन दंपती को कोरोना की जंग जीतने पर बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी