घरेलू गैस रिसाव से लगी आग, तीन झुलसे

जागरण संवाददाता इटावा कांशीराम शहरी आवास कालोनी में संचालित विद्यालय के पास क्वार्टर नं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 09:14 PM (IST)
घरेलू गैस रिसाव से लगी आग, तीन झुलसे
घरेलू गैस रिसाव से लगी आग, तीन झुलसे

जागरण संवाददाता, इटावा : कांशीराम शहरी आवास कालोनी में संचालित विद्यालय के पास क्वार्टर नंबर 2-19 की रसोई में गैस लीक होने से आग लग गई। आग की लपटें देखकर स्कूली बच्चों के साथ पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझा कर जनहानि को बचा लिया। बताया गया है कि कालोनी के आवास संख्या 2-19 में प्रतिभा अपने 20 वर्षीय पुत्र दीपक, 18 साल के दिलीप व 15 साल की खुशी के साथ रहती है। उन्होंने खाना बनाने को लेकर गैस खोल दी, लेकिन चूल्हा जलाना भूल गईं। इस कारण पूरी रसोई में गैस भर गई। उनके पुत्र दीपक ने जैसे ही बिजली का स्विच आन किया तभी रसोई में आग भड़क उठी, आग की जानकारी होते ही पास में संचालित स्कूल के बच्चे व प्रधानाचार्य प्रदीप सभासद रामू ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान उनके दोनों पुत्र व बेटी भी झुलस गईं। प्रतिभा के तीन हजार रुपया व कपड़े भी जल गए। घटना की चपेट में आये पड़ोसी भोलू का बिस्तर भी जल गया। जानकारी मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग को शांत किया।

chat bot
आपका साथी