सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 26 जोड़े

संवाद सहयोगी भरथना नगर के मोहल्ला सरोजिनी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 26 जोड़ों ने अतिथियों की उपस्थिति में एक-दूसरे के साथ जीवनयापन करने की कसमें खायीं। इनमें दो मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 06:27 AM (IST)
सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 26 जोड़े
सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 26 जोड़े

संवाद सहयोगी, भरथना : नगर के मोहल्ला सरोजिनी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 26 जोड़ों ने अतिथियों की उपस्थिति में एक-दूसरे के साथ जीवनयापन करने की कसमें खाई। इनमें दो मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष एवं सासंद डा. रामशंकर कठेरिया के अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित न होने पाने पर उनके प्रतिनिधि के रूप में भरथना विधायक सावित्री कठेरिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन हाकिम सिंह, गोपाल मोहन शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल व भाजपा नेता रामपाल सिंह राठौर की मौजूदगी में विनय दुबे द्वारा विधि विधान से पूजा, अर्चना, हवन आदि कर सभी 26 जोड़ों के अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल जीने की कामना की।

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थी संबंधी 12 सामान के साथ-साथ छह बिछिया व एक जोड़ी चांदी की पायल भेंट की। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह, सभासद विपिन पोरवाल, टिकल यादव, अंशु सिंह, निहालुद्दीन, बृजेश यादव मुनुआ, बबलू, सुशीला देवी के साथ-साथ अन्य सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी