151 कनेक्शन काट कर 21.80 लाख वसूला

जागरण संवाददाता इटावा सार्वजनिक अवकाश के दिन जहां विद्युत अधिकारियों ने अभियान चलाकर बक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:01 AM (IST)
151 कनेक्शन काट कर 21.80 लाख वसूला
151 कनेक्शन काट कर 21.80 लाख वसूला

जागरण संवाददाता, इटावा : सार्वजनिक अवकाश के दिन जहां विद्युत अधिकारियों ने अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटे वहीं बकायेदारों से खुद आकर राजस्व काउंटर पर बकाया जमा कराके अपना कनेक्शन विच्छेदन होने से बचा लिया।

अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि अवकाश के दिन भी जहां उपखंड अधिकारियों ने अवर अभियंताओं के साथ मिलकर बकायेदारों के कनेक्शन काटे। खंड कार्यालय में भी राजस्व संग्रह केंद्र पर भीड़ जुटी रही। इस तरह काउंटर से 11 लाख रुपया बकाया का जमा कराया गया। जबकि टीमों ने 10.80 लाख का बकाया जमा करा लिया।

उपखंड अधिकारी प्रथम विवेक सिंह व अवर अभियंता विनयशील व विपिन कुमार श्रीवास्तव की टीम ने तकरीबन 9 लाख बकाये के 46 कनेक्शन काट दिए तथा साढ़े तीन लाख रुपया बकाया जमा करा लिया।

इसी प्रकार उपखंड अधिकारी तृतीय सचिन कुमार की टीम से अवर अभियंता सुनील कुमार, हंसराज सिंह की टीम ने 53 कनेक्शन काट दिए। इन पर 10.45 लाख रुपया बकाया था। टीम ने 3.30 लाख का बकाया जमा करा लिया।

उपखंड अधिकारी लव कुमार वर्मा व अवर अभियंता नबल किशोर की टीम ने भी 52 कनेक्शन काट कर 4 लाख का बकाया जमा करा लिया। उन्होंने बताया कि रविवार को भी कैश काउंटर खुला रहेगा। बकायेदार अपना बकाया जमा कराके कनेक्शन को कटने से बचा सके।

chat bot
आपका साथी