अपने खेतों से किसान हटाने लगे ब्लेडयुक्त तार

संवादसूत्र, बकेवर : जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी की सख्ती से किसान खेतों से नाराजगी के साथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 01:01 AM (IST)
अपने खेतों से किसान हटाने लगे ब्लेडयुक्त तार
अपने खेतों से किसान हटाने लगे ब्लेडयुक्त तार

संवादसूत्र, बकेवर : जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी की सख्ती से किसान खेतों से नाराजगी के साथ कटीले (ब्लेडयुक्त) तार हटाने लगे हैं। किसानों में सरकार के प्रति इस आदेश से काफी नाराजगी है।

खेतों में आवारा गाय, भैंस व सांड़ आदि पशुओं से फसल की रखवाली के लिए अधिकतर किसानों ने खेतों के चारों ओर कटीले तार लगा रखे थे। इसके चलते हर रोज तमाम गांवों से पशुओं के कटीले आरीदार तार से उलझ कर घायल होने की शिकायतें आ रही थी। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद गायों के घायल होने की शिकायत पर शासन ने कटीले तारों के खेतों में लगाने पर रोक लगाते हुए उन्हें तत्काल हटावने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर बकेवर थाना प्रभारी जेपी पाल ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व किसानों को बुलवा कर खेतों पर लगाए गए कटीले तारों को तीन दिन में तत्काल हटवा लेने और न हटाने पर खेत मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा था। थाना प्रभारी की इस सख्ती से थाना क्षेत्र के अधिकांश किसान कटीले तारों को हटाने लगे हैं, लेकिन उनमें सरकार के इस आदेश के प्रति बेहद नाराजगी है। उनका कहना है कि किसानों के नुकसान की सरकार को कोई ¨चता नहीं है।

chat bot
आपका साथी