कारोबारी से टप्पेबाजी में पुलिस 24 घंटे बाद भी खाली हाथ

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : कस्बा के हाईवे किनारे स्थित स्टेट बैंक के सामने मंगलवार को उचक्कों ने गुप्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:16 PM (IST)
कारोबारी से टप्पेबाजी में पुलिस 24 घंटे बाद भी खाली हाथ
कारोबारी से टप्पेबाजी में पुलिस 24 घंटे बाद भी खाली हाथ

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : कस्बा के हाईवे किनारे स्थित स्टेट बैंक के सामने मंगलवार को उचक्कों ने गुप्ता ट्रेडर्स के मालिक की कार से रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया था। बाद में मनीष ने थाने में रिपोर्ट में बैग में 25 लाख रुपया का जिक्र करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस 24 घंटे बाद भी टप्पेबाजों का पता लगा पाने में नाकाम रही है।

कारोबारी मनीष गुप्ता निवासी मकसूदपुरा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह मंगलवार को शहर चौगुर्जी में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में रुपये जमा करने गए, लेकिन देर से पहुंचने पर रुपया जमा नहीं हो सका। आवश्यक कार्य होने पर वे जसवंतनगर गल्ला मंडी आ गए और बिक्री की गई मूंग का भुगतान लेकर वापस अपनी कार से जाने लगे। हाईवे पर स्टेट बैंक समीप से गुजरे तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार से तेल निकलने की बात कही। इस पर वह कार से उतर कर बोनट खोलकर चेक करने लगे तो उसी दौरान शाम करीब पांच बजे कार में पिछली सीट पर रखा बैग नहीं मिला। बैग में 25 लाख रुपये की नकदी, तीन बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंक का क्रेडिट कार्ड सहित जरूरी कागजात थे।

चहल पहल के बीच हुई थी टप्पेबाजी

रकम से भरा बैग उड़ाए जाने की घटना को भारी चहल-पहल वाले इलाके में अंजाम दिया गया था। बाइकर्स टप्पेबाजी के बजाय लूट का तरीका अपनाते तो शायद पकड़े जा सकते थे लेकिन उन्होंने चकमा देने का आसान तरीका अपनाया। फोरलेन हाईवे का सिक्सलेन के तौर पर विस्तार किया जा रहा है। हाईवे कस्बा बस स्टैंड चौराहा पर सिक्सलेन ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इस कारण बैंक साइड को आवागमन के लिए खुला रखा गया है। कस्बा चौराहा से करीब 25-30 मोटर की दूरी पर जहां टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया वहां वाहन स्टैंड और व्यावसायिक गतिविधियों से भारी हलचल थी। जिस युवक ने बैग उड़ाया उसकी उम्र करीब 20-22 साल रही होगी। वह गोरा और चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी।

chat bot
आपका साथी