लेखपाल की फटकार से दिव्यांग को आया हार्ट अटैक

संवाद सहयोगी, भरथना : बिना जांच किए दिव्यांग साधू के आय प्रमाण पत्र पर चार हजार रुपया की मासिक आय दर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST)
लेखपाल की फटकार से दिव्यांग को आया हार्ट अटैक
लेखपाल की फटकार से दिव्यांग को आया हार्ट अटैक

संवाद सहयोगी, भरथना : बिना जांच किए दिव्यांग साधू के आय प्रमाण पत्र पर चार हजार रुपया की मासिक आय दर्ज कर देने पर उसे संशोधित कराने की गुहार लगाने पहुंचे साधू को लेखपाल ने इस कदर डांट फटकार लगाकर बेइज्जत किया कि साधू हृदय दर्द से तड़पने लगा और उसे हार्ट अटैक पड़ गया। मौके से गुजरे उपजिलाधिकारी ने तड़पते साधू को अपनी सरकारी कार से तत्काल इलाज को भेजा जहां डॉक्टर ने उसकी बिगड़ती हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

घटना मंगलवार दोपहर सवा एक बजे तहसील परिसर की है। साधू आय प्रमाण पत्र को दुरुस्त कराने का अनुरोध कर रहा था। इसी बीच लेखपाल साधू पर आग बबूला हो गया जिस पर साधू बुरी तरह घबरा कर सीना पकड़ कर तड़पने लगा।

तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल का अमानवीय व्यवहार उस समय जगजाहिर हो गया जब क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुरा निवासी दिव्यांग वीरेंद्र ¨सह 50 वर्ष पुत्र विजय ¨सह द्वारा बनवाए गए आय प्रमाण पत्र में चार हजार रुपये की मासिक आय दर्ज हो जाने पर वह मंगलवार को तहसील पहुंचा। वहीं लेखपाल से आय प्रमाण पत्र को दुरुस्त कराने की गुहार लगाने लगा तो लेखपाल उन पर आग बबूला हो गया और चिल्लाकर डांटने लगा जिससे वह बुरी तरह घबरा गया। इसी बीच उसके सीने में तेज दर्द होने से जमीन पर गिरकर वह तड़पने लगा। अचानक उपजिलाधिकारी राजमणि मिश्रा उक्त स्थान से गुजरे तो उन्होंने दिव्यांग साधू फरियादी को तड़पते देख नायब तहसीलदार आलोक चौहान की देखरेख में उसे अपनी सरकारी कार से तत्काल इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा। वहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक बताकर उसे 108 एंबुलेंस से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा है।

chat bot
आपका साथी