मानदेय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

इटावा, जागरण संवाददाता : बीते 8 माह से मानदेय न मिलने से त्रस्त ताखा ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:11 PM (IST)
मानदेय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

इटावा, जागरण संवाददाता : बीते 8 माह से मानदेय न मिलने से त्रस्त ताखा ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एक कार्यकत्री बेहोश हो गई जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने उनकी व्यथा सुनकर आगामी चार दिन में मानदेय खातों में भिजवाने का आश्वासन दिया तब आक्रोशित कार्यकत्री शांत हुईं तथा मानदेय न मिलने पर 5 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल मुख्यालय पर करने की चेतावनी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष वंदना अग्निहोत्री ने बताया कि अधिकारियों की कारस्तानी के चलते ताखा ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीते 8 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। इससे आक्रोशित कार्यकत्रियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से कचहरी में अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए आ गई। बताया गया कि हड़ताल शुरू करने से पूर्व वंदना अग्निहोत्री के नेतृत्व में मीना गुप्ता, संध्या, शिवकुमारी, ऊषा देवी, विमलेश, नीलम पाल, प्रवेश कुमारी ने जिलाधिकारी से भेंट करके सारी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी समरबहादुर यादव को बुलाकर कड़े निर्देश दिए। इस पर उन्होंने मंच पर आकर आगामी 4-5 दिनों में मानदेय सभी के खातों में पहुंचाने का आश्वासन दिया। उनके जाने के बाद प्रभारी सीडीपीओ सुबोध बाला ने शुरू में समझाने का प्रयास किया बाद में हौसला पोषण मिशन के वितरण को लेकर क्लास लेने लगीं। जिसका कार्यकत्रियों ने विरोध किया इसी दौरान पुष्पा देवी आंगनबाड़ी केंद्र खनाबांध बेहोश होकर गिर गई, इससे अफरातफरी का माहौल हो गया।

chat bot
आपका साथी