निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन हो

इटावा, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन की तैयारि

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 06:11 PM (IST)
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन हो

इटावा, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन हो। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जो स्थान परिवर्तन कर चुके हैं जैसे जो बेटियां शादी होकर चली गयी हैं उनका नाम सूची से काटा जाये तथा जो नई बहुएं आयी हैं उनका नाम सूची में जोड़ा जाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि पंजीकरण कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाये जाने के उद्देश्य से विशेष अभियान के तौर पर 8 व 22 अक्टूबर, 2016 और बढ़ा दी गई है। अब विशेष अभियान कार्यक्रम क्रमश: 08, 09, 22 व 23 अक्टूबर, 2016 को चलाया जायेगा। उन्होंने बैठक से तहसीलदार चकरनगर व खंड विकास अधिकारी महेवा के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि इनको स्पष्टीकरण जारी किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीके श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार ¨सह, समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण ¨सह, अधि. अभि. विद्युत, अधि.अभि. लोक निर्माण, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी आदि सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी