चाचा की मौत के बाद घर पहुंची ती पुलिस

इटावा : इकदिल के दीनारपुर में प्लॉट को लेकर हुए झगड़े के मामले में पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पूर्व प्

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 06:18 PM (IST)
चाचा की मौत के बाद घर पहुंची ती पुलिस

इटावा : इकदिल के दीनारपुर में प्लॉट को लेकर हुए झगड़े के मामले में पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पूर्व प्रधान नेकराम पाल के पुत्र अजय ने बताया कि दूसरे पक्ष के हमलावर हथियारों से लैस होकर आए थे, जिन्होंने घर में लूटपाट भी की। उसने बताया कि इस हमले में उसकी मां कमला देवी के सिर में भी चोटें आईं हैं। बकौल अजय परिजनों ने डायल 100 पर कॉल किया, लेकिन नंबर बिजी बना रहा। इसके बाद जब घायल पिता व चाचा को जिला अस्पताल और फिर उसके बाद सैफई यूनीवर्सिटी ले गए तो चाचा की मृत्यु हो गई। जब सैफई में चाचा की मृत्यु हुई उस समय पुलिस हमारे घर दीनारपुर पहुंची थी।

वहीं सैफई में डॉक्टरों द्वारा इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान के पुत्र अजय ने बताया कि गंभीर घायल चाचा व पिता को वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिकता से नहीं देखा, उल्टा उनके कागज फेंक दिए और वहां से भाग जाने को कहा। उसका कहना था कि यदि समय से इलाज मिल जाता तो संभवत: उसके चाचा की जान बचाई जा सकती थी।

chat bot
आपका साथी