शहर में अब चौथी फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ

इटावा, जागरण संवाददाता : युवा वर्ग के साथ प्रबुद्ध नागरिकों की पहली पसंद कही जाने वाली फ्री वाई फाई

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 01:00 AM (IST)
शहर में अब चौथी फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ

इटावा, जागरण संवाददाता : युवा वर्ग के साथ प्रबुद्ध नागरिकों की पहली पसंद कही जाने वाली फ्री वाई फाई सेवा का सोमवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता भवन की छत पर लगे टावर का जैसे ही उद्घाटन किया, सैकड़ो युवा मोबाइल लेकर सेवा का लाभ लेने में जुट गये।

फ्री वाईफाई सेवा के चौथे टावर का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि उन्होंने युवाओ की हसरत व चाहत का सम्मान करते हुए शहर के साथ उदी चौराहा पर फ्री वाई फाई सेवा प्रदान करने की घोषण की थी। फिलहाल अपना वायदा पूरा करने के लिए इस सेवा को अपने निजी संसाधनों से शुरू करा दिया है, इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में पास कराने को रखा जायेगा। अगर बोर्ड सदन ने हर्ष ध्वनि से इसे पास कर दिया तो यह खर्चा पालिका के व्यय में शामिल हो जायेगा और पास नहीं हुआ तो यह सेवा उनकी ओर से प्रदान की जायेगी।

वाईफाई सेवा के प्रबंधक विनोद विधौलिया ने बताया कि इससे पूर्व श्रद्धा व आस्था की माता कालीवांह पर सेवा के साथ ही कंपनी बाग, नगर पालिका परिषद भवन व पक्कातालाब के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू की गयी है। यहां पर वकीलों वादकारियों के साथ अधिकारी भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर प्रधान मंजू तिवारी चितभवन, अनिल यादव, सतेंद्र यादव, मोहसिन अली एडवोकेट, सलीम अंसारी, राजीव यादव सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी