प्रेमशंकर लोगों को कर रहे हैं गुमराह

इटावा, जागरण संवाददाता : इकदिल के श्री ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कालेज के बारे में पूर्व प्रबंधक प्

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 01:00 AM (IST)
प्रेमशंकर लोगों को कर रहे हैं गुमराह

इटावा, जागरण संवाददाता : इकदिल के श्री ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कालेज के बारे में पूर्व प्रबंधक प्रेमशंकर शर्मा लोगों को गुमराह कर रहे हैं। रविवार को इस विद्यालय को लेकर नई प्रबंध कमेटी सामने आयी और उसके पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यालय में सत्ता पक्ष के किसी भी नेता का हाथ नहीं है।कमेटी के अध्यक्ष बृजसेन जैन, उपाध्यक्ष देवेश शास्त्री, प्रबंधक विशन चंद्र अग्रवाल, उप प्रबंधक मुरारी लाल दुबे, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद्र जैन, सुदर्शन जैन, अनुराग दुबे ने कहा कि विद्यालय पर 40 वर्षों से जो अतिक्रमण चला आ रहा था वह अब पूर्णत: हट रहा है। विद्यालय में पिछले कई सालों में कई प्रकार की लूटपाट की गई। इसकी शिकार वर्तमान प्रधानाचार्य राकेश नारायण द्विवेदी व कला शिक्षक राकेश कुमार दुबे, देवेश शास्त्री, लिपिक जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव व शिक्षिका चंद्रकांती त्रिपाठी भी रहीं हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी को डिप्टी रजिस्ट्रार ने मान्यता दे दी थी परंतु प्रेम शंकर शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में रिट किये जाने के बाद हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में डिप्टी रजिस्ट्रार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला देने के निर्देश दिये हैं। यह फैसला जल्द ही सामने आ जायेगा। उन्होंने बताया कि 40 सालों में विद्यालय को जमकर लूटा गया। आजीवन सदस्यों को जीवित रहते हुए मृत बना दिया गया जो की सरासर गलत था। उनका कहना था कि विद्यालय की आड़ में कांग्रेस पार्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सरासर गलत है। सर्वेश गुप्ता, यतींद्र दीक्षित, राकेश कुमार जैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी