चाय-समोसा कच्चा वोट, मुर्गा-दारू पक्का वोट

इटावा, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर ताखा व भरथना में इस सम

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 02:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 02:52 AM (IST)
चाय-समोसा कच्चा वोट, 
मुर्गा-दारू पक्का वोट

इटावा, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर ताखा व भरथना में इस समय प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं की मेहमानी करने का जम कर दौर चल रहा है। लोग कहने लगे हैं कि चाय समोसा माने कच्चा वोट तथा मुर्गा व दारू पक्का वोट माना जा रहा है।प्रत्याशी ऐन केन प्रकारेण जैसे भी हो प्रधानी का चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके लिए जो मतदाता गैर जिलों में नौकरी या काम कर रहे हैं। प्रत्याशी के लोग वहां पहुंच कर उन्हें किराया खर्चा देकर वोट डालने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। गांव व पंचायत क्षेत्र के लोगों को हर रोज मुर्गा व दारू के दौर चल रहे हैं। इस चुनाव की खास बात यह देखने को मिली है कि जो लोग शाकाहारी हैं तथा जो युवा इस शौक से अनजान थे, उनको भी प्रत्याशियों ने इसकी लत लगा दी है। जनपद के ताखा व भरथना क्षेत्र के अधीनी, कुइता, समथर, कुदरैल सहित अनेक गांवो में दावतों के दौर चलने की जानकारी मिली है।

chat bot
आपका साथी