रेलवे गेटमैन को मारपीट किया जख्मी

इटावा, जागरण संवाददाता : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रेलवे स्टेशन इकदिल के निकट गेट नंबर 23 पर उत्पात क

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 02:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 02:52 AM (IST)
रेलवे गेटमैन को मारपीट किया जख्मी

इटावा, जागरण संवाददाता : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रेलवे स्टेशन इकदिल के निकट गेट नंबर 23 पर उत्पात करते हुए गेटमैन को पीटने के आरोपी को आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत करके गिरफ्तार कर लिया। इस आपाधापी में करीब 20 मिनट तक ट्रैक प्रभावित रहा। इससे मुरी, एनई तथा पैसेंजर ट्रेन जहां की तहां रुकी रहीं।

इकदिल रेलवे स्टेशन के निकट गेट नंबर 23 पर रेल कर्मी दिलीप कुमार ड्यूटी कर रहा था, इकदिल का अल्लू ¨सह पुत्र रघुनंदन ¨सह वहां शाम 4.10 बजे पहुंच गया। ट्रेन पास कराने के लिए दिलीप कुमार उस समय गेट बंद करने जा रहा था, अल्लू ने पीछे से उस पर हमला कर दिया तथा गेट बंद नहीं करने दिया। इससे उस समय पास हो रही मालगाड़ी गेट बंद न होने से ¨सगनल पर रुक गई।

आरपीएफ थाना प्रभारी वीके शर्मा, एसआई रमेश चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो अल्लू भागने लगा लेकिन फोर्स ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। तब 4.30 बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। आरपीएफ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा रेलवे संचालन प्रभावित करने के आरोप में उसे रेलवे मजिस्ट्रेट अलीगढ़ की न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। बताया गया है कि अल्लू इससे पूर्व इकदिल रेलवे स्टेशन मास्टर से भी अभद्रता कर चुका था लेकिन ट्रैक प्रभावित न होने से कोई तवज्जो नहीं दी गई थी, ट्रैक प्रभावित होने पर आरपीएफ ने सक्रियता प्रदर्शित की।

chat bot
आपका साथी