तीन बार इटावा आए थे डा. कलाम

इटावा, जागरण संवाददाता: मिसाइलमैन व पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम का तीन बार इटावा आगमन हुआ

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 10:24 PM (IST)
तीन बार इटावा आए थे डा. कलाम

इटावा, जागरण संवाददाता: मिसाइलमैन व पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम का तीन बार इटावा आगमन हुआ। एक बार रेलवे लाइन का शिलान्यास करने तो दूसरी बार कालेज के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये यहां आए थे। ताजा दौरा उनका पिछले जून माह में हुआ। सैफई हवाई पट्टी पर लैंडकर वह कन्नौज जिले में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये गये थे।

डा.एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन के बाद जिले से जुड़ी उनकी यादों ने उनके चाहने वालों की आंखों में नमी ला दी। फरवरी वर्ष 2004 में डा. कलाम पहली बार इटावा आए थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आमंत्रण पर इटावा मैनपुरी रेलवे लाइन का शिलान्यास करने के लिये आए थे। उनके साथ में तत्कालीन रेलमंत्री नीतिश कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद दूसरी बार वह अक्टूबर वर्ष 2013 में शहर आए थे। उन्होंने बकेवर स्थित नित्यानंद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया और मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया था। पिछले जून माह में वह कन्नौज में आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिये सैफई हवाई पट्टी पर उतरे थे, यहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए कन्नौज गये थे। डा.कलाम के निधन की खबर लगते ही उनके चाहने वालों की आंखे नम हो गई। जगह जगह पर उनसे जुड़ी बातों और यादों की चर्चाएं शुरु हो गई।

chat bot
आपका साथी