.. और हजारों रुपये की सोने की जंजीर हो गई साफ

जसवंतनगर, संवाद सहयोगी : पाउडर से आभूषणों को चमकाने के बहाने कस्बा के अलग-अलग तीन मोहल्लों में ठग यु

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 09:15 PM (IST)
.. और हजारों रुपये की सोने की जंजीर हो गई साफ

जसवंतनगर, संवाद सहयोगी : पाउडर से आभूषणों को चमकाने के बहाने कस्बा के अलग-अलग तीन मोहल्लों में ठग युवक हजारों रुपये के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गये। ठग गर्म पानी कराने के बहाने मौका पाकर खिसक लेते हैं।

नगर के मोहल्ला मोहन की मडै़या में सिसहाट रोड पर स्थित मकान में लक्ष्मी नारायन की पत्नी रामलली से नि:शुल्क बर्तन साफ करवाने का झांसा देकर दो युवक उनके घर में घुस गए। युवकों ने पहले घर के कुछ बर्तन पाउडर से चमकाए तो रामलली खुश हो गईं। कुछ देर में एक युवक बोला माता जी आप जो चांदी की पायल पहने हो वह भी गंदी है, उतार कर दो मैं इसे भी साफ कर दूं। महिला ने पहनी हुई पायल भी खूब साफ कराई और चमचमाने पर गदगद हो गई। उसके बाद ठग युवक बोला, अम्मा जी आप ये सोने की जंजीर भी साफ करा लो। अम्मा जी ने तुरंत सोचे समझे बिना झट से करीब डेढ़ तोले सोने की जंजीर दोनों युवकों के हाथ में खुशी से थमा दी। ठगों के कहने से प्रेशर-कूकर में पानी भरकर लाकर दिया तो उन दोनों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए कूकर को बंद करके कहा इसमें तुम्हारी जंजीर है, कूकर को गैस पर रख दो, पानी गर्म होने के बाद निकालकर सोने की जंजीर को चमचमा कर साफ करेंगे। अम्मा जी दोनों ठगों पर पूर्ण विश्वास करते हुए पानी गर्म करने के लिए रसोई में चलीं गईं। इस बीच दोनों युवक हजारों रुपये कीमती सोने की जंजीर को लेकर मौका लगते ही चकमा देकर अचानक भाग निकले।

इसी तरह इन ठग युवकों ने रेलमंडी निवासी एक व्यक्ति के घर से और सदर बाजार में भी तीन घरों में चूना लगाया है। ये ठग युवक तीन की संख्या में बताए गये हैं, जिनमें से एक घर के बाहर बाइक पर सवार तैयार रहता है, जबकि दो युवक घर में घुसकर बेवकूफ बनाकर भोली भाली महिलाओं को शिकार बना रहे हैं। इन युवकों का गोरखधंधा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में खूब फल फूल रहा है।

chat bot
आपका साथी