मेडिकल परीक्षण में 51 हुए पास

इटावा, जागरण संवाददाता : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. राकेश ¨सह की देख-रेख में पुलिस भर्ती के मेडिकल परी

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 01:10 AM (IST)
मेडिकल परीक्षण में 51 हुए पास

इटावा, जागरण संवाददाता : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. राकेश ¨सह की देख-रेख में पुलिस भर्ती के मेडिकल परीक्षण के दूसरे दिन 60 अभ्यर्थियों में से 51 को सफल घोषित किया गया। असफल नौ अभ्यर्थियों में से आठ ने अपील दाखिल की है और एक अभ्यर्थी निर्धारित लम्बाई कम होने के कारण असफल घोषित किया गया।

पुलिस लाइन में आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2013 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित चिकित्सा परिषद द्वारा डाक्टरी परीक्षण जारी है। परीक्षण स्थल पुलिस लाइन स्थित बहुउददेशीय हॉल में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न हुआ। एसएसपी डा. राकेश ¨सह ने बताया कि पुलिस भर्ती का मेडिकल परीक्षण पूर्णत: पारदर्शी तरीके से हो रहा है। असफल अभ्यर्थियों के लिये अपील करने पर मण्डलीय चिकित्सा परिषद कानपुर में परीक्षण हेतु तीन तिथियां नियत की गई हैं। उन्होंने बताया कि जनपद इटावा एवं औरैया के लिये 04 अप्रैल व 11 अप्रैल तथा अवशेष सभी अभ्यर्थियों के लिये 14 अप्रैल की तिथि नियत की गई है। अपील की सुनवाई मण्डलीय चिकित्सा परिषद द्वारा कार्यालय अपर निदेशक, यूएचएम चिकित्सालय परिसर परेड (बड़े चौराहा के पास) कानपुर में की जायेगी।

chat bot
आपका साथी