पेयजल के लिए भटकते हैं बेरोजगार

इटावा, जागरण संवाददाता : पक्का तालाब स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में हर रोज सैकड़ों युवा रोजगार की त

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 01:09 AM (IST)
पेयजल के लिए भटकते हैं बेरोजगार

इटावा, जागरण संवाददाता : पक्का तालाब स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में हर रोज सैकड़ों युवा रोजगार की तलाश अथवा पंजीयन कराने को आते हैं। बावजूद इसके यहां आने जाने वालों के लिए दो घूंट पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पाता है। हालत यह है कि जहां बेरोजगारों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है वहीं कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बाहर से पानी मंगाकर पीना पड़ रहा है। एक समय यहां मौजूद हरियाली भी पानी के अभाव में गायब हो गयी है। कई बार जल निगम को सूचना देने के बाद भी एक अदद हैंडपंप ठीक नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद के रोजगार कार्यालय का विशेष महत्व है। शासन की नयी योजनाएं आने पर तो यहां हजारों बेरोजगारों की भीड़ उमड़ती है। इसके साथ ही हर रोज यहां सैकड़ों छात्र-छात्रायें किसी न किसी काम को लेकर आते जाते रहते हैं। लेकिन हैरत की बात यह है कि इतने महत्वपूर्ण कार्यालय में आने वालों को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो रही है। बीते वर्ष जब बेरोजगारी भत्ता योजना लागू की गयी थी, तो इस कार्यालय पर लाखों की भीड़ जुटती थी। उस समय भी मौके का फायदा उठाकर लोग पानी बेचकर लाखों कमा ले गये थे। उस समय से लेकर अब तक हैंडपंप की मरम्मत नहीं की जा सकी है। दो दिन पूर्व यहां रोजगार मेला लगा था, जिसमें तकरीबन 2 हजार बेरोजगार एकत्र हुए थे। उन्हें भी प्यास बुझाने के लिए बाहर से खरीद कर ही गला तर करना पड़ा।

कार्यालय परिसर में लगा इकलौता हैंडपंप सालों से खराब पड़ा हुआ है। कई बार जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया तथा जल निगम व नगर पालिका को भी लिखित में सूचना दी गई, बावजूद इसके अभी तक नल ठीक नहीं हो सका है।

डीपी ¨सह, जिला सेवायोजन अधिकारी

chat bot
आपका साथी