पुलिस सुरक्षा में खुला आतंकी धमकी से भयभीत स्कूल

भरथना, संवाद सहयोगी : गुरुवार को लॉर्ड कृष्णा स्कूल में पुलिस सुरक्षा के बीच सवा दो सौ में मात्र 13

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 01:14 AM (IST)
पुलिस सुरक्षा में खुला आतंकी धमकी से भयभीत स्कूल

भरथना, संवाद सहयोगी : गुरुवार को लॉर्ड कृष्णा स्कूल में पुलिस सुरक्षा के बीच सवा दो सौ में मात्र 13 छात्र-छात्राओंने विद्यालय पहुंचकर शिक्षण कार्य शुरू किया, जबकि शेष छात्र-छात्राओं के परिजन आतंकी धमकियों से अभी भी भयभीत बने हुए हैं। वहीं पुलिस ने प्रधानाचार्य को धमकी व धमकियों भरे एसएमएस भेजने वाले गिरोह को दो दिन में पकड़कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र ¨सह राठौर के निर्देशन में गुरुवार को एक एसआई और दो पुलिस जवानों की सुरक्षा में गोपियागंज का लार्ड कृष्णा चिल्ड्रन स्कूल पांचवें दिन विधिवत खुल गया। लेकिन आतंकी धमकियों से बुरी तरह भयभीत सवा दो सौ छात्र/छात्राओं में से कुल 13 बच्चों ने हिम्मत जुटाकर स्कूल में प्रवेश किया और शिक्षण कार्य शुरू किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सहदेव शाक्य ने बताया कि शेष छात्रों के माता-पिता व अभिभावक गत 4 दिनों से मिल रही आतंकी धमकियों के चलते अभी भी भयभीत बने हुए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र ¨सह राठौर ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने स्कूल की सुरक्षा के साथ धमकी देने वाले मोबाइल फोन समेत उक्त फोन से जुड़े दो अन्य लोगों के मोबाइल नंबर भी खोज लिये हैं। दो दिन में आतंकी धमकियां देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भरथना से खरीदी गई वोडाफोन की सिम में लगायी गयी आईडी पूरी तरह फर्जी निकली है। एक फोन की लोकेशन ग्राम ऊमरसेंडा व दो अन्य फोनों की लोकेशन नई दिल्ली से मिल रही है।

chat bot
आपका साथी