नई आबादी जलभराव से परेशान

बसरेहर, संवादसूत्र : बरेली हाईवे पर स्थित कस्बा बसरेहर की नई आबादी के लोग जलभराव की समस्या से बीते आ

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 01:06 AM (IST)
नई आबादी जलभराव से परेशान

बसरेहर, संवादसूत्र : बरेली हाईवे पर स्थित कस्बा बसरेहर की नई आबादी के लोग जलभराव की समस्या से बीते आठ सालों से त्रस्त हैं। कई बार प्रशासन को हकीकत से अवगत कराया गया पर धरातल पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि इस बार जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

कस्बा बसरेहर में आठ साल पूर्व सीसी सड़क तथा दोनों ओर नाली का निर्माण राष्ट्रीय राज मार्ग खंड ने कराया था। इस दौरान सिरसा माइनर तक नाली बनाकर छोड़ दी गई, पानी का निकास नहीं कराया गया। इससे कस्बा में श्रीरामबिहारी शाला के सामने स्थापित हुई नई बस्ती के घरों में नाली का गंदा पानी भर रहा है। बरसात के दौरान तो हालात और भी ज्यादा बदतर होते हैं। यहां रह रहे व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पोरवाल, यदुनाथ ¨सह यादव समेत करीब एक दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी डा. बंसल को ज्ञापन देकर व्यथा व्यक्त की तो उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी