राशन उपभोक्ताओं की सही फीडिंग कराएं डीलर

इटावा, जागरण संवाददाता : राशन डीलर राशन कार्डो की ऑनलाइन फीडिंग तत्काल करायें। जिन राशन उपभोक्ताओं क

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST)
राशन उपभोक्ताओं की सही फीडिंग कराएं डीलर

इटावा, जागरण संवाददाता : राशन डीलर राशन कार्डो की ऑनलाइन फीडिंग तत्काल करायें। जिन राशन उपभोक्ताओं की फीडिंग में गड़बड़ियां हैं उनको भी तत्काल ठीक कराया जाये। यह बात जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने तहसील सभागार में शहर के राशन डीलरों के साथ बैठक करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि बहुत से कार्ड धारकों ने आवेदन फार्म के साथ वोटर कार्ड पहचान पत्र नहीं लगाया है तथा कई उपभोक्ताओं के वोटर कार्ड की छाया प्रति गलत पाई गयी है। उन्होंने राशन डीलरों को सही वोटर आईडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन डीलर अपनी दुकान से संबधित कार्ड धारकों का वोटर लिस्ट से मिलान करें तदोपरांत दी गयी लिस्ट जमा करें। उन्होंने कहा कि जिन कार्ड धारकों के फार्म इंटरनेट पर चढ़ने को रह गये हैं उनके कार्ड नेट पर चढ़बाने की सलाह दी। शासन के निर्देश पर आगामी 15 दिसंबर तक समस्त राशन कार्डो को आन लाइन कराना सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनील मिश्रा, खाद्य निरीक्षक विवेक कश्यप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी