हजारी महादेव मंदिर के महंत पर हमला

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 01:13 AM (IST)
हजारी महादेव मंदिर के महंत पर हमला

ऊसराहार, संवादसूत्र : मंदिर परिसर में पशुओं को चराने से मना करने पर हुए विवाद में सरसईनावर के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हजारी महादेव मंदिर के महंत को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। महंत पर हमले को लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है वहीं मंदिर मेला कमेटी ने एसएसपी से साधुओं की सुरक्षा की मांग की है।

मालूम हो कि मंदिर परिसर के आसपास कमेटी द्वारा बागवानी व पौधरोपण कराया गया है। पशुपालक अपने पशुओं को चराते हैं जिसके अलावा आवारा पशु भी पौधों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। कुछ पशुओं ने बागवानी के पौधों को नुकसान पहुंचा दिया। जिस पर मंदिर के महंत सियाराम दास व बागवानी का कार्य देख रहे पातीराम ने देखा। जिस पर पशुपालक नाराज हो गये और महंत पर हमला बोल दिया। इसी बीच मंदिर के महंत पर हमला होने की खबर से भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। महंत सियाराम दास ने बताया कि मंदिर परिसर के चारों तरफ कंटीले तार लगे हुये हैं इसके बावजूद भी कुछ लोग दबंगई के बल पर पशुओं को मंदिर में लेकर आते हैं और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हैं। मंदिर कमेटी के सदस्य पंचम सिंह ने बताया कि इलाकाई दबंग मंदिर पर कब्जे की नियत से साजिश रचकर महंत को हटाना चाहते हैं। उनकी जान को खतरा है। थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि पशुओं के मंदिर परिसर में घुसने को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। महंत सियाराम दास ने बताया कि हमले में उसमें से आरोपी रहे लोग भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी