नमाजियों पर इंद्रदेव की रहमत

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 01:03 AM (IST)
नमाजियों पर इंद्रदेव की रहमत

जसवंतनगर, भरथना, बकेवर, बसरेहर, इकदिल संवादसूत्र : ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का पर्व खुशनुमा माहौल में मनाया गया। जसवंतनगर में रमजान के रोजों के बाद सोमवार शाम जब चाँद के दीदार का ऐलान हुआ तो हजारों मोमिन अल्लाहताला के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने नगर की ईदगाह पहुंचे और उस नमाज बंदगी के साथ अदा की। नमाजियों पर मौसम भी मेहरबान रहा। सुबह 8 बजे से सड़के ईदगाह की तरफ मुखातिब थीं। नए लिबासों, एक से बढ़कर एक खूबसूरत टोपियों और सेंट की खुशबू से लबरेज छोटे, बड़े, युवा व वृद्ध ईदगाह की ओर बढ़े जा रहे थे। इमाम हाफिज मोहम्मद शमीउद्दीन ने पाक नमाज खुशनुमा माहौल में अदा करवायी। बाद नमाज उन्होंने अपनी तकरीर में फरमाया कि रमजान माह के रोजे रखने पर हम बन्दों से खुश होकर अल्लाह ताला ईद का रूहानी मौका देता है। ईद की नमाज पढ़ने के बाद अल्लाह हम बन्दों की हर दुआ कबूल करता है। सपा नेता प्रो. ब्रजेश चन्द्र यादव, नगर सपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, युसपा प्रदेश उपाध्यक्ष बल्लू यादव, खन्ना यादव, अमर प्रताप यादव, राजपाल सिंह यादव, कप्तान सिंह यादव उपस्थित थे।

इकदिल में मस्जिदों में नमाजियों का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे की दोनों ही मस्जिदों के पास सुरक्षा की व्यवस्था की गयी। बसरेहर में सुबह से ही बच्चे रंगबिरंगी पोशाकों से लकदक नजर आए। बसरेहर स्थित मस्जिद, शंकरपुर गांव में नवनिर्मित ईदगाह, किल्ली सुल्तानपुर, चंपानेर, अकबरपुर, कुम्हावर व अन्य ग्रामों में स्थित मस्जिदों पर सुबह ईद की नमाज अता की गई। सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

भरथना में इटावा रोड स्थित प्रकाश इण्टर कालेज के निकट स्थित ईदगाह पर मंगलवार की सुबह क्षेत्र के हजारों मुस्लिम बन्धुओं ने देश में अमन चैन व हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई का देश में एकता बनी रहे की दुआ मागी। ईदगाह पर पर हाफिज जुबैर रजा ने नमाज अदा करायी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ईश्वर चन्द्र, तहसीलदार जीत सिंह राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि अजय यादव गुल्लू आदि ने ईदगाह पर पहुंचकर सभी नमाजियों को ईद पर गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर हाजी हारून मूसानी, मुहम्मद हनीफ, अब्दुल रहमान, क्यामुद्दीन, गौस मुहम्मद, निहालुद्दीन सभासद, जब्बार मूसानी, लारा, जंगली मिस्त्री, जमील सिद्दकी, राशिद अल्वी, सैयद शाकिर अली, अहमद अली, जावेद, शाहिद, आदि उपस्थित थे।

बकेवर में ईदगाह पर लोगों ने ईद की नमाज अता की। हाफिज आसिफ चिश्ती ने नमाज अता करायी। उन्होंने खुशहाली, आपसी प्रेम भाईचारे का पैगाम दिया। इस दौरान मेले जैसा नजारा रहा। लईक खान, फिरोज खा, पप्पन जी, अमजद खान, इरशाद कुरैशी, शमीम अहमद, मौलाना फारुख रजा, जमील खां मौजूद रहे। लखना में ईदगाह पर नमाज अता की गयी। मौलाना फिरोज खान ने नमाज अता करायी।

chat bot
आपका साथी