46 की आंखें प्रभावित कीं मधुमेह ने

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 01:03 AM (IST)
46 की आंखें प्रभावित कीं मधुमेह ने

इटावा, जागरण संवाददाता : मंगलवार को सिविल लाइन स्थित डा. शिवनाथ स्मारक नेत्र केंद्र पर नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। इसमें 157 लोगों ने जांच कराई, जिसमें 46 रोगियों की आंखों में मधुमेह का असर पाया गया।

शिविर में डा.श्रीनाथ, डा.सोनल व डा. शोभित ने मरीजों का परीक्षण किया। चिकित्सकों ने आंखों के प्रेशर तथा रेटिना की रेटिनल कैमरे द्वारा जांच की गयी। कुल 46 रोगियों के पर्दे में डाइबिटीज का असर पाया गया।

डा. सोनल ने बताया कि जिन रोगियों की आंख में डायबिटीज का असर देखा गया है उन्हें रेटिना एन्जियोग्राफी तथा ओक्ट जांच कराने की सलाह दी गयी है। इन जांचों क बाद लेजर ट्रीटमेंट की जरुरत होगी। इसके पर्दे का इलाज लेजर द्वारा किया जायेगा। डा. शोभित ने बताया कि डायबिटीज रेटिनोपैथी एक ऐसी बीमारी है जिसका पता शुरुआत में नही लगता है। मधुमेह से पीडि़त मरीजों को वर्ष में एक बार आखों के पर्दे की जांच कराना जरुरी है।

chat bot
आपका साथी